Kashmir First Electric Train: जब दौड़ी कश्मीर में पहली इलेक्ट्रिक ट्रेन, लोगों की खुशी की नहीं रहा ठिकाना

Kashmir First Electric Train: एक ऐतिहासिक उपलब्धि के रूप में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बारामूला-श्रींगार-बनिहाल-संगलदान रेल लिंक (185.66 किलोमीटर) पर नई इलेक्ट्रिक ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। मेनलाइन इलेक्ट्रिक मल्टीपल यूनिट (एमईएमयू) ट्रेन कश्मीर घाटी में संगलदान स्टेशन और बारामूला स्टेशन के बीच लोगों को सेवा प्रदान करेगी।

Updated Feb 21, 2024 | 04:32 PM IST

01 / 00

कश्मीर की पहली इलेक्ट्रिक ट्रेन

भारतीय रेलवे केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर को देश के बाकी हिस्सों से जोड़ने के लिए अथक प्रयास कर रहा है। इस संदर्भ में, 20 फरवरी, 2024 एक ऐतिहासिक दिन रहा।

02 / 00

कश्मीर में डीजल की जगह इलेक्ट्रिक ट्रेनें

आज के दिन कश्मीर में पहली बार इलेक्ट्रीक ट्रेन दौड़ी है। भारतीय रेलवे ने अब डीजल की जगह घाटी में इलेक्ट्रिक ट्रेनों को दौड़ाना शुरू कर दिया है।

03 / 00

उधमपुर-श्रीनगर-बारामुला रेल लिंक परियोजना का हिस्सा

यह ट्रेन संगलदान स्टेशन और बारामूला स्टेशन के बीच नए विद्युतीकृत खंड पर शुरू की जाएगी। यह विस्तार उधमपुर-श्रीनगर-बारामुला रेल लिंक परियोजना का एक हिस्सा है

04 / 00

kashmir electric train 4

कश्मीर में मंगलवार को जब पीएम मोदी ने पहली इलेक्ट्रिक ट्रेन को हरी झंडी दिखाई, तब लोगों का उत्साह देखते हुए बना। सफर के लिए लोगों की भीड़ स्टेशन पर मौजूद थी।

05 / 00

पीएम मोदी ने दिखाई हरी झंडी

पीएम मोदी ने श्रीनगर से संगलदान तक डाउन दिशा में और संगलदान से श्रीनगर तक अप दिशा में इलेक्ट्रिक ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। यह कश्मीर की पहली इलेक्ट्रिक ट्रेन है।

06 / 00

सामाजिक और आर्थिक विकास को बढ़ावा

कश्मीर घाटी में इलेक्ट्रीक ट्रेन के शुरू होने से घाटी में सामाजिक और आर्थिक विकास को बढ़ावा मिलेगा। साथ ही पर्यावरण को बचाने में भी मदद मिलेगी। अभी इस रूट पर डीजल ट्रेनें चलती थीं।

07 / 00

पिछले हफ्ते हुआ था ट्रायल

पिछले हफ्ते ही भारतीय रेलवे ने जम्मू-कश्मीर में यूएसबीआरएल परियोजना के खारी-संगलदान खंड पर मेमू ट्रेन का परीक्षण किया था, जिसके बाद आज इसका उद्घाटन किया गया।