ट्रंप प्रशासन के दमदार 5 चेहरे, दुनिया पर दिखेगी जिनकी धमक

Trump new Administration : 20 जनवरी को डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति बन गए। कड़ाके की सर्दी के बीच व्हाइट हाउस में ट्रंप को राष्ट्रपति और जेडी वेंस को उपराष्ट्रपति पद की शपथ दिलाई गई। शपथ लेने के बाद ट्रंप 2.0 की शुरुआत हो गई है। राष्ट्रपति पद की कमान संभालते ही ट्रंप ने धड़ाधड़ कई फैसले लिए हैं। ट्रंप प्रशासन अब इन फैसलों पर आगे बढ़ेगा। ट्रंप की टीम में कौन-कौन लोग हैं, यहां उनके बारे में हम जानेंगे।

01 / 05
Share

मार्को रूबियो

फ्लोरिडा के सीनेटर मार्को रूबियो अमेरिका के विदेश मंत्री हैं। अमेरिका की विदेश नीति अब रूबियो के हाथ में होगी। 53 साल के रूबियो को चीन विरोधी रुख के लिए जाना जाता है।

02 / 05
Share

पीट हेगसेथ

अमेरिकी सेना में काम कर चुके पीट हेगसेथ अमेरिका के रक्षा मंत्री है। पीट फॉक्स न्यूज के एंकर रह चुके हैं और राजनीति से उनका नाता नहीं रहा है। फिर भी ट्रंप ने उन्हें बड़ी जिम्मेदारी दी है।

03 / 05
Share

पाम बोंडी

डोनाल्ड ट्रंप की टीम में पाम बोंडी को बड़ी जिम्मेदारी दी गई है। बोंडी को अटार्नी जनरल बनाया गया है। बोंडी फ्लोरिडा की अटार्नी जनरल और वकील रह चुकी हैं।

04 / 05
Share

डग बर्गम

ट्रंप ने नार्थ डाकोटा के गवर्नर डग बर्गम को आंतरिक मंत्रालय (गृह मंत्रालय) की जिम्मेदारी देने की बात कही है।

05 / 05
Share

क्रिस्टी नोएम

ट्रंप 2.0 में क्रिस्टी नोएम की बड़ी जिम्मेदारी मिली है। साउथ डाकोटा की गवर्नर क्रिस्टी को ट्रंप ने होमलैंड सेक्युरिटी का चीफ बनाया है। क्रिस्टी अमेरिका की सीमा, साइबर खतरे और आतंकवाद जैसे मामलों को देखेंगी।