जम्मू मंडल के 5 खंड बनेंगे 'ग्रोथ इंजन', 55 रेलगाड़ियां देंगी जीवन को रफ्तार

Jammu Mandal Rail Division: इस छह दिसंबर को जम्मू में नया रेल मंडल शुरू हो जाएगा। यह मंडल जम्मू-कश्मीर के लिए ग्रोथ इंजन का काम करेगा। ट्रेनों के परिचालन से जम्मू-कश्मीर के इलाकों में वस्तुओं की तेज ढुलाई संभव हो सकेगी। इससे युवाओं के लिए बड़े स्तर पर रोजगार के अवसर पैदा होंगे।

01 / 05
Share

फिरोजपुर मंडल होगा पुनर्गठित

रेल मंत्रालय फिरोजपुर मंडल को पुनर्गठित कर उत्तरी रेलवे जोन के तहत जम्मू में मुख्यालय के साथ एक नया मंडल स्थापित करेगा।

02 / 05
Share

ये होंगे पांच खंड

एक जनवरी, 2025 को उत्तर रेलवे को मंत्रालय की ओर से भेजे गए एक आधिकारिक संदेश में कहा गया है कि जम्मू मंडल में पांच खंड-पठानकोट-जम्मू-उधमपुर (अब शहीद कैप्टन तुषार महाजन), श्रीनगर-बारामूला, भोगपुर सिरवाल-पठानकोट, बटाला (छोड़कर)-पठानकोट, और पठानकोट-जोगिंदर नगर-प्रस्तावित हैं।

03 / 05
Share

पांचों खंड की संयुक्त लंबाई 742.1 KM

पांचों खंड की संयुक्त लंबाई 742.1 किलोमीटर होगी। मंत्रालय ने कहा, “अंतिम क्षेत्राधिकार विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) के आधार पर निर्धारित किया जाएगा।”

04 / 05
Share

दो जोड़ी वंदे भारत ट्रेन

जम्मू मंडल से 55 मेल एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन होगा। इसमें दो जोड़ी वंदे भारत ट्रेन भी हैं। इसके अलावा 11 पैसेंजर ट्रेन चलाई जाएंगी। विस्टाडोम ट्रेन चलाने की भी योजना है।

05 / 05
Share

PM करेंगे नए रेल मंडल का उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छह जनवरी को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इस नए रेलवे डिवीजन का उद्घाटन करेंगे। इसमें हिमाचल प्रदेश के कुछ रेल लिंक भी शामिल हैं।