दुआओं ने दिखाया असर, बीमार 'नूर जहां' की आंखों में जिंदगी की चमक लौटी

कराची चिड़ियाघर में बीमार हथिनी 'नूरजहां' की आंखों में रौनक लौट आई है। 17 साल की इस हथिनी का इलाज करने वाले फोर पॉज की एक्सपर्ट टीम का कहना है कि इलाज के बाद उसके तबीयत में सुधार है। टीम के डॉक्टर का कहना है कि आने वाले दिन 'नूरजहां' के लिए काफी अहम हैं। हथिनी का विशेष रूप से ख्याल रखने की बात कही गई है।

01 / 10
Share

अंतरराष्ट्रीय पशु कल्याण समूह फोर फॉज के विशेषज्ञों ने बुधवार को कराची स्थित चिड़ियाघर का घर दौरा किया और 'नूरजहां' के स्वास्थ्य की जांच की।

02 / 10
Share

इस चिड़ियाघर में 'नूरजहां' के साथ 'मधुबाला' नाम के हाथी को रखा गया है। डॉक्टरों ने चिड़ियाघर का प्रबंध देखने वाले कर्मचारियों से इस हथिनी का खाने-पीने से लेकर उसके रख-रखाव पर विशेष ध्यान देने के लिए कहा है।

03 / 10
Share

17 साल की यह हथिनी अब थोड़ी परेशानी के साथ टहल सकती है क्योंकि उसके जननांग में आया सूजन अब कम हो गया है। टीम का कहना है कि आने वाले कुछ दिन उसके लिए बेहद अहम हैं।

04 / 10
Share

टीम के सदस्य डॉ. आमिर खलीली ने कहा कि 'नूरजहां' अब पहले से ज्यादा ठीक है। उसके ठीक होने की उम्मीद लगातार बढ़ती जा रही है।

05 / 10
Share

खलीली ने चेताया कि आने वाले दिनों में इलाज के प्रोटोकॉल को अगर ध्यान में नहीं रखा गया तो उसकी मौत हो सकती है। टीम का कहना है कि उसका उचित रूप से देखभाल एवं इलाज किया गया तो वह कई वर्षों तक जीवित रह सकती है।

06 / 10
Share

चिड़ियाघर में टीम के सदस्य डॉ. मरीना इवानोवा, डॉ. फ्रैंक गोर्टिज प्रोफेसर थॉमस हिल्ब्रांट, मैथियस ओटो एवं पिया एनहेमलल का यह चौथा दौरा था।

07 / 10
Share

गत अगस्त में इस टीम ने चिड़ियाघर के दोनों हाथियों के दांत की सर्जरी की थी। तबसे यह टीम 'नूर जहां' की हालत पर नजर बनाए हुए थी।

08 / 10
Share

दातों की सर्जरी होने के बाद 'नूर जहां' के पैरों में दिक्कत आ गई। पैरों में परेशानी होने की वजह से उठ नहीं पा रही थी।

09 / 10
Share

'नूर जहां' की तबीयत बिगड़ने पर पाकिस्तान में लोग उसकी सलामती की दुआएं करने लगे। सोशल मीडिया में 'नूर जहां' की तस्वीरें वायरल हुईं।

10 / 10
Share

बुधवार को एक विशाल क्रेन के माध्यम से हाथी को बेहोश करने के बाद उठाया गया। अल्ट्रासाउंड और अन्य परीक्षणों के बाद पता चला है कि नूरजहां के पेट के अंदर कुछ बढ़ा हुआ है।