दुआओं ने दिखाया असर, बीमार 'नूर जहां' की आंखों में जिंदगी की चमक लौटी
कराची चिड़ियाघर में बीमार हथिनी 'नूरजहां' की आंखों में रौनक लौट आई है। 17 साल की इस हथिनी का इलाज करने वाले फोर पॉज की एक्सपर्ट टीम का कहना है कि इलाज के बाद उसके तबीयत में सुधार है। टीम के डॉक्टर का कहना है कि आने वाले दिन 'नूरजहां' के लिए काफी अहम हैं। हथिनी का विशेष रूप से ख्याल रखने की बात कही गई है।
01 / 10
अंतरराष्ट्रीय पशु कल्याण समूह फोर फॉज के विशेषज्ञों ने बुधवार को कराची स्थित चिड़ियाघर का घर दौरा किया और 'नूरजहां' के स्वास्थ्य की जांच की।
02 / 10
इस चिड़ियाघर में 'नूरजहां' के साथ 'मधुबाला' नाम के हाथी को रखा गया है। डॉक्टरों ने चिड़ियाघर का प्रबंध देखने वाले कर्मचारियों से इस हथिनी का खाने-पीने से लेकर उसके रख-रखाव पर विशेष ध्यान देने के लिए कहा है।
03 / 10
17 साल की यह हथिनी अब थोड़ी परेशानी के साथ टहल सकती है क्योंकि उसके जननांग में आया सूजन अब कम हो गया है। टीम का कहना है कि आने वाले कुछ दिन उसके लिए बेहद अहम हैं।
04 / 10
टीम के सदस्य डॉ. आमिर खलीली ने कहा कि 'नूरजहां' अब पहले से ज्यादा ठीक है। उसके ठीक होने की उम्मीद लगातार बढ़ती जा रही है।
05 / 10
खलीली ने चेताया कि आने वाले दिनों में इलाज के प्रोटोकॉल को अगर ध्यान में नहीं रखा गया तो उसकी मौत हो सकती है। टीम का कहना है कि उसका उचित रूप से देखभाल एवं इलाज किया गया तो वह कई वर्षों तक जीवित रह सकती है।
06 / 10
चिड़ियाघर में टीम के सदस्य डॉ. मरीना इवानोवा, डॉ. फ्रैंक गोर्टिज प्रोफेसर थॉमस हिल्ब्रांट, मैथियस ओटो एवं पिया एनहेमलल का यह चौथा दौरा था।
07 / 10
गत अगस्त में इस टीम ने चिड़ियाघर के दोनों हाथियों के दांत की सर्जरी की थी। तबसे यह टीम 'नूर जहां' की हालत पर नजर बनाए हुए थी।
08 / 10
दातों की सर्जरी होने के बाद 'नूर जहां' के पैरों में दिक्कत आ गई। पैरों में परेशानी होने की वजह से उठ नहीं पा रही थी।
09 / 10
'नूर जहां' की तबीयत बिगड़ने पर पाकिस्तान में लोग उसकी सलामती की दुआएं करने लगे। सोशल मीडिया में 'नूर जहां' की तस्वीरें वायरल हुईं।
10 / 10
बुधवार को एक विशाल क्रेन के माध्यम से हाथी को बेहोश करने के बाद उठाया गया। अल्ट्रासाउंड और अन्य परीक्षणों के बाद पता चला है कि नूरजहां के पेट के अंदर कुछ बढ़ा हुआ है।
मुंबई के तीन सबसे सस्ते इलाके, जानें नाम
Nov 24, 2024
बेडरूम में बेड किस दिशा में रखना चाहिए?
Nov 24, 2024
लेटेस्ट फोटोज़
दुनिया की इकलौती ऐसी नदी जिसपर आज तक नहीं बन पाया कोई पुल, जानें वजह
जड़ी-बूटियों का बाप है यह आदिवासी पाउडर, चुटकी भर से शरीर बनेगा फौलादी, नस-नस में भर जाएगी ताकत
Photos: दुनिया के पांच सबसे खूबसूरत सांप, एक तो कोबरा से भी 10 गुना ज्यादा खतरनाक
लहंगे पर ब्लाउज छोड़ पहने ऐसी शॉर्ट कुर्ती, 10° C में नहीं लगेगी ठंड तो सर्दियों वाली शादी में भी आएंगे मजे
भारत में छिपा है स्विटजरलैंड, वीकेंड मनाने के लिए बेस्ट है ये अति सुंदर जगह
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited