​दुनिया की पहली बैटरी, जिसे आप खा भी सकते हैं​

इटली के इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी और यूनिवर्सिटी ऑफ सेलेंटो (University of Salento) के शोधकर्ताओं ने दुनिया की पहली पूरी तरह से खाने वाली रिचार्जेबल बैटरी बनाई है। इसकी खासियत ये है कि इसे इस्तेमाल करने के साथ-साथ खा भी सकते हैं। आइए जानते हैं इस बैटरी की पूरी कहानी।

strongबच्चों के लिए सुरक्षितstrong
01 / 06

बच्चों के लिए सुरक्षित

इनका उपयोग बच्चों के खिलौनों में किया जा सकता है, अगर कोई गलती से इसे खा भी ले तो कोई नुकसान नहीं होगा।

strongमिटा सकते हैं भूखstrong
02 / 06

मिटा सकते हैं भूख

ये ऐसी बैटरी है जिसे इस्तेमाल करने के साथ-साथ खा भी सकते हैं। इससे सेहत को नुकसान नहीं बल्कि फायदा होगा। शोधकर्ताओं ने यह बैटरी खाने की चीजों से बनाई है। यानी चार्जिंग के साथ ही इससे भूख भी मिटाई जा सकती है।

strongविटामिन से भरपूरstrong
03 / 06

विटामिन से भरपूर

इसके केंद्र में दो इलेक्ट्रोड लगे हैं। इसके अलावा इसमें राइबोफ्लेवन है, जो बादाम जैसी चीजों में मिलने वाला विटामिन है। इसके अलावा इसमें क्वेरसेटिन भी है जो एक फूड सप्लीमेंट है।

strongकरंट की सप्लाई के लिए चारकोलstrong
04 / 06

करंट की सप्लाई के लिए चारकोल

करंट की सप्लाई के लिए इसमें चारकोल लगा है जबकि शॉर्टकट से बचाने के लिए सेपरेटर बनाया गया है।

strongमोम की परत लगी हैstrong
05 / 06

मोम की परत लगी है

इलेक्ट्रोड पर शहद के छत्ते में मिलने वाली मोम की परत चढ़ी है और उन्हें खाए जाने वाले गोल्डन पेपर से लपेटा गया है।

strong065 वोल्ट्स पावर पैदा कर सकती हैstrongstrongstrong
06 / 06

0.65 वोल्ट्स पावर पैदा कर सकती है

​ये प्रोटोटाइप बैटरी 0.65 वोल्ट्स पावर पैदा कर सकती है और इससे छोटे एलईडी बल्ब या उसी तरह का छोटा उपकरण चलाया जा सकता है। वैज्ञानिकों को उम्मीद है कि इस बैटरी का इस्तेमाल शरीर में डाली जाने वाली डिवाइस में किया जा सकता है।​

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited