​दुनिया की पहली बैटरी, जिसे आप खा भी सकते हैं​

इटली के इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी और यूनिवर्सिटी ऑफ सेलेंटो (University of Salento) के शोधकर्ताओं ने दुनिया की पहली पूरी तरह से खाने वाली रिचार्जेबल बैटरी बनाई है। इसकी खासियत ये है कि इसे इस्तेमाल करने के साथ-साथ खा भी सकते हैं। आइए जानते हैं इस बैटरी की पूरी कहानी।

01 / 06
Share

बच्चों के लिए सुरक्षित

इनका उपयोग बच्चों के खिलौनों में किया जा सकता है, अगर कोई गलती से इसे खा भी ले तो कोई नुकसान नहीं होगा।

02 / 06
Share

मिटा सकते हैं भूख

ये ऐसी बैटरी है जिसे इस्तेमाल करने के साथ-साथ खा भी सकते हैं। इससे सेहत को नुकसान नहीं बल्कि फायदा होगा। शोधकर्ताओं ने यह बैटरी खाने की चीजों से बनाई है। यानी चार्जिंग के साथ ही इससे भूख भी मिटाई जा सकती है।

03 / 06
Share

विटामिन से भरपूर

इसके केंद्र में दो इलेक्ट्रोड लगे हैं। इसके अलावा इसमें राइबोफ्लेवन है, जो बादाम जैसी चीजों में मिलने वाला विटामिन है। इसके अलावा इसमें क्वेरसेटिन भी है जो एक फूड सप्लीमेंट है।

04 / 06
Share

करंट की सप्लाई के लिए चारकोल

करंट की सप्लाई के लिए इसमें चारकोल लगा है जबकि शॉर्टकट से बचाने के लिए सेपरेटर बनाया गया है।

05 / 06
Share

मोम की परत लगी है

इलेक्ट्रोड पर शहद के छत्ते में मिलने वाली मोम की परत चढ़ी है और उन्हें खाए जाने वाले गोल्डन पेपर से लपेटा गया है।

06 / 06
Share

0.65 वोल्ट्स पावर पैदा कर सकती है

​ये प्रोटोटाइप बैटरी 0.65 वोल्ट्स पावर पैदा कर सकती है और इससे छोटे एलईडी बल्ब या उसी तरह का छोटा उपकरण चलाया जा सकता है। वैज्ञानिकों को उम्मीद है कि इस बैटरी का इस्तेमाल शरीर में डाली जाने वाली डिवाइस में किया जा सकता है।​