दुनिया की पहली बैटरी, जिसे आप खा भी सकते हैं
इटली के इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी और यूनिवर्सिटी ऑफ सेलेंटो (University of Salento) के शोधकर्ताओं ने दुनिया की पहली पूरी तरह से खाने वाली रिचार्जेबल बैटरी बनाई है। इसकी खासियत ये है कि इसे इस्तेमाल करने के साथ-साथ खा भी सकते हैं। आइए जानते हैं इस बैटरी की पूरी कहानी।
बच्चों के लिए सुरक्षित
इनका उपयोग बच्चों के खिलौनों में किया जा सकता है, अगर कोई गलती से इसे खा भी ले तो कोई नुकसान नहीं होगा।
मिटा सकते हैं भूख
ये ऐसी बैटरी है जिसे इस्तेमाल करने के साथ-साथ खा भी सकते हैं। इससे सेहत को नुकसान नहीं बल्कि फायदा होगा। शोधकर्ताओं ने यह बैटरी खाने की चीजों से बनाई है। यानी चार्जिंग के साथ ही इससे भूख भी मिटाई जा सकती है।
विटामिन से भरपूर
इसके केंद्र में दो इलेक्ट्रोड लगे हैं। इसके अलावा इसमें राइबोफ्लेवन है, जो बादाम जैसी चीजों में मिलने वाला विटामिन है। इसके अलावा इसमें क्वेरसेटिन भी है जो एक फूड सप्लीमेंट है।
करंट की सप्लाई के लिए चारकोल
करंट की सप्लाई के लिए इसमें चारकोल लगा है जबकि शॉर्टकट से बचाने के लिए सेपरेटर बनाया गया है।
मोम की परत लगी है
इलेक्ट्रोड पर शहद के छत्ते में मिलने वाली मोम की परत चढ़ी है और उन्हें खाए जाने वाले गोल्डन पेपर से लपेटा गया है।
0.65 वोल्ट्स पावर पैदा कर सकती है
ये प्रोटोटाइप बैटरी 0.65 वोल्ट्स पावर पैदा कर सकती है और इससे छोटे एलईडी बल्ब या उसी तरह का छोटा उपकरण चलाया जा सकता है। वैज्ञानिकों को उम्मीद है कि इस बैटरी का इस्तेमाल शरीर में डाली जाने वाली डिवाइस में किया जा सकता है।
घूम लो देश के ये 8 शहर, मिल जाएगा आपको असली भारत
Jan 21, 2025
शादी में ऐसे करेंगे फोटोग्राफी तो DSLR की नहीं रहेगी जरूरत, जान लें 5 सबसे कमाल टिप्स
पति सैफ को घर ले जाने अस्पताल पहुंची करीना कपूर, पांच दिन बाद जिगर के टुकड़े का स्वागत करेगा परिवार
अंबानी का एंटीलिया भी फीका, घूम आओ 20000 करोड़ वाला घर, सिर्फ 150 रुपए होगा खर्च
सैफ की सूरत देख लट्टू हो गईं थीं करीना कपूर, पहली मुलाकात में इस चीज पर था फोकस, आज भी कायम हैं पटौदियों का हनीमून फेज
UPSC के लिए छोड़ी सऊदी में प्रोफेसर की जॉब, बच्चों को संभालते हुए बुशरा ऐसे बनीं IPS
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited