G-20 से कायापलट:श्रीनगर में पत्थरबाजी नहीं, अब जी-20 की मोहक तस्वीरें

कश्मीर में हो रहे जी-20 समिट ने इस सुंदर राज्य की कायापलट कर दी है। समिट के मद्देनजर श्रीनगर में विकास के कई कार्यों को अंजाम दिया गया है। अब ये इलाका बदला-बदला सा नजर आता है। डल झील की सफाई हो गई है और पूरा श्रीनगर साफ-सुथरा नजर आ रहा है। सुरक्षा के भी जबरदस्त इंतजाम हैं। विदेशी प्रतिभागियों ने बड़ी संख्या में इसमें शिरकत की है। आइए जाते हैं किस तरह शहर का कायापलट हुआ है।

strongजी-20 की धूमstrong
01 / 09

जी-20 की धूम

मेहमानों का गर्मजोशी से स्वागत करने के लिए दीवारों और होर्डिंग्स को G20 लोगो से सजाया गया है।

strongमेहमानों ने खूब खरीदारी कीstrong
02 / 09

मेहमानों ने खूब खरीदारी की

व्यापार प्रतिनिधियों और सुरक्षा अधिकारियों के बीच समन्वय के साथ शहर में दुकानें अपने सामान्य समय से पहले खुलीं। मेहमानों ने खूब खरीदारी की। ​

strongडल झील की सैरstrong
03 / 09

डल झील की सैर

पारंपरिक अंदाज में विदेशी मेहमानों का स्वागत किया गया। विदेशी प्रतिनिधि कड़ी सुरक्षा के बीच सुबह एक चार्टर्ड विमान से श्रीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर पहुंचे। पहले दिन विदेशी मेहमानों ने खूब सैर की।

strongजबर्दस्त स्वागत strong
04 / 09

जबर्दस्त स्वागत

20 देशों के समूह के लगभग 60 विदेशी प्रतिनिधि तीसरे पर्यटन कार्य समूह की बैठक में भाग लेने के लिए सोमवार को कश्मीर पहुंचे। यहां इनका जबर्दस्त स्वागत हुआ।

strongडल झील की खूबसूरतीstrong
05 / 09

डल झील की खूबसूरती

डल झील में सफाई अभियान के बाद इसे दर्शनीय बनाया गया। मेहमानों ने इसका खूब लुत्फ उठाया।

strongसुंदरता देख हैरान हुएstrong
06 / 09

सुंदरता देख हैरान हुए

विदेशी मेहमान यहां की खूबसूरती देखते ही रह गए।

strongशिकारा की सैरstrong
07 / 09

शिकारा की सैर

इन्होंने शिकारा पर घूमने का जमकर लुत्फ उठाया

strongजमकर किया सैर सपाटा strong
08 / 09

जमकर किया सैर सपाटा

विदेशी मेहमानों का जोश देखते ही बनता था।

strongचीन-पाक रहे गैरहाजिरstrong
09 / 09

चीन-पाक रहे गैरहाजिर

बता दें कि इस सम्मेलन का चीन-पाक ने बहिष्कार करते हुए इसमें भाग नहीं लिया। बहरहाल, 17 देशों के प्रतिनिधियों ने इसमें शिरकत कर भारत के प्रयासों को सफल बना दिया।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited