यूपी के इस एक्सप्रेसवे पर मंजिल से खूबसूरत होंगी राहें, ऐसा होगा सफर
यूपी के इस एक्सप्रेसवे पर मंजिल से खूबसूरत होंगी राहें, ऐसा होगा सफर
594 किलोमीटर लंबा एक्सप्रेसवे
देश में एक्सप्रेसवे का जाल बिछ रहा है, जिससे दो शहरों के बीच की दूरियां सिमट सकें। एक्सप्रेसवे के जरिए विकास भी दूरस्थ क्षेत्रों तक पहुंच रहा है। इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश के सबसे लंबे एक्सप्रेसवे, गंगा एक्सप्रेसवे पर तेजी से काम चल रहा है और यह जल्द ही आम लोगों के लिए खुलने वाला है। 594 किलोमीटर लंबे इस एक्सप्रेसवे पर हवाई जहाज उतारने और उड़ान भरने के लिए रनवे भी बनाया गया है। और पढ़ें
गंगा एक्सप्रेसवे पर 3.5 की हवाई पट्टी
उत्तर प्रदेश का सबसे लंबा एक्सप्रेसवे गंगा एक्सप्रेसवे अपने निर्माण के अंतिम चरण में है। इस हाई स्पीड सड़क मार्ग पर शाहजहांपुर में 3.5 किलोमीटर की हवाई पट्टी बनाई गई है, जहां से किसी भी आपात स्थिति में भारतीय वायुसेना के विमान उड़ान भर सकेंगे और लैंड भी कर पाएंगे।
500 किमी से ज्यादा काम पूरा हुआ
गंगा एक्सप्रेसवे का 500 किमी हिस्से का कार्य पूरा हो चुका है। उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रयागराज महाकुंभ 2025 (Prayagraj Mahakumbh 2025) से पहले इसे पूरा करने और जनता के लिए खोलने का लक्ष्य रखा है। इसके लिए युद्धस्तर पर काम किया जा रहा है।
इन शहरों को जोड़ेगा गंगा एक्सप्रेसवे
Ganaga Expressway Route Map की बात करें तो यह मेरठ (Meerut), हापुड़ (Hapur), बुलंदशहर (Bulandshahr), अमरोहा (Amroha), संभल (Sambhal), बदायूं (Badaun), शाहजहांपुर (Shahjahanpur), हरदोई (Hardoi), उन्नाव (Unnao), रायबरेली (Raebareli) और प्रतापगढ़ (Pratapgarh) से होकर गुरेगा।
40 हजार करोड़ की आएगी लागत
गंगा एक्सप्रेसवे कुल 12 जिलों को जोड़ेगा। UP के इस सबसे लंबे एक्सप्रेसवे, Ganga Expressway को बनाने में करीब 40 हजार करोड़ की अनुमानित लागत आ रही है। इस एक्सप्रेसवे के बन जाने से दिल्ली-NCR और यूपी के अन्य हिस्सों से प्रयागराज पहुंचना आसान हो जाएगा।
मेरठ से प्रयागराज सिर्फ 8 घंटे में
रफ्तार का दूसरा नाम Ganga Expressway होगा। इस एक्सप्रेसवे का इस्तेमाल करके मेरठ से प्रयागराज सिर्फ 8 घंटे में पहुंचना संभव होगा। इस एक्सप्रेसवे को कुछ इस तरह से डिजाइन किया जा रहा है कि गाड़ियां इस पर 120 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से फर्राटा भर पाएंगी।
12 रैम्प टोल प्लाजा
गंगा एक्सप्रेसवे पर कुल 12 रैम्प टोल प्लाजा बनाए जा रहे हैं। यह एक्सप्रेसवे मेरठ-बुलंदशहर (NH334) पर बिजौली गांव से शुरू होकर प्रयागराज में NH19 पर जूडापुर दादू गांव के पास समाप्त होगा।
इन एक्सप्रेसवे को जोड़ेगा
गंगा एक्सप्रेसवे से पूर्वांचल एक्सप्रेसवे (Purvanchal Expressway), यमुना एक्सप्रेसवे ( Yamuna Expressway) और आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे ( Agra-Lucknow Expressway) को सीधे कनेक्ट किया जाएगा। मेरठ में शहीद स्मारक के माध्यम से हापुड़ और गढ़मुक्तेश्वर (Hapur Garhmukteshwar) को भी जोड़ेगा।
इंडस्ट्रियल कॉरिडोर भी बनेगा
गंगा एक्सप्रेसवे पर बुलंदशहर में औद्योगिक कॉरिडोर (Industrial Corridor) बनाया जाएगा। बुलंदशहर से होकर ये एक्सप्रेसवे अमरोहा से होकर गुजरेगा और प्रसिद्ध वासुदेव मंदिर तक सुविधा मुहैया कराएगा। आगे संभल के कैलादेवी (Kaila Devi) से जुड़ जाएगा। गंगा एक्सप्रेसवे पूर्वी यूपी से राष्ट्रीय राजधानी तक सीधी कनेक्टिविटी देगा। इसके बन जाने से प्रयागराज और दिल्ली के बीच यात्रा का समय 6 से 7 घंटे होने की उम्मीद है। फिलहाल, यात्रियों को दिल्ली से प्रयागराज पहुंचने में करीब 10 से 11 घंटे लगते हैं।सभी तस्वीरें देश के विभिन्न एक्सप्रेसवे की हैंऔर पढ़ें
IPL 2025 में हर टीम के सबसे महंगे खिलाड़ी
Jan 18, 2025
Honda Activa e आकर्षक कीमत पर लॉन्च, फुल चार्ज में चलेगी 100 Km पार
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में 8 साल बाद फिर खेलते नजर आएंगे ये 6 भारतीय
बिना कोचिंग अनामिका को PCS में रैंक 24, बनीं SDM
समुद्र के नीचे उड़ेगी बुलेट ट्रेन, सुरंगों में भरेगी 250 KM की रफ्तार; पलक झपकते पहुंच जाएंगे मुंबई से अहमदाबाद
Kanpur में बदल जाएगी ट्रैफिक की तस्वीर, बनने वाला है 93 KM लंबा उद्योगपथ; किसानों के हाथ लगा जैकपॉट
Kho-Kho World Cup 2025: फाइनल में पहुंची भारतीय महिला और पुरुष टीम, नेपाल से होगी खिताबी भिड़ंत
पाकिस्तान में सुरक्षित नहीं हैं अहमदिया मुसलमान, अहमदियों के 80 साल पुराने धर्मस्थल को पुलिस और चरमपंथियों ने किया ध्वस्त!
Vijay Hazare Trophy 2025 Champion: विदर्भ का विजयरथ रोककर कर्नाटक ने पांचवीं बार किया विजय हजारे ट्रॉफी पर कब्जा
Maharashtra: धनंजय मुंडे को झटका, महाराष्ट्र में प्रभारी मंत्रियों की सूची में नहीं मिली जगह
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए बनाए गए 25 हजार 'नए राशन कार्ड'
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited