Pankaj Udhas Death: चिट्ठी आई है, आई है...अब नहीं सुनाई देगी वो मखमली अवाज, पीएम मोदी से लेकर नेताओं ने ऐसे किया पंकज उधास को याद
Pankaj Udhas Death: मशहूर गजल गायक पंकज उधास का निधन हो गया है, उनके जाने की खबर से फिल्म इंडस्ट्री से लेकर आमजनों में शोक की लहर है वहीं राजनेता भी उनके निधन पर दुख व्यक्त कर रहे है, राष्ट्रपति द्रौपदी मूर्मू, पीएम मोदी, सीएम नीतीश कुमार, पूर्व सीएम जीतन राम मांझी सहित कई लोगों ने शोक संवेदना व्यक्त की है।
मखमली, लरजती आवाज का सहारा देने वाले पंकज उधास अब हमारे बीच नहीं
Pankaj Udhas Death: मशहूर गजल गायक पंकज उधास की मखमली अवाज अब लोगों को सुनाई नहीं देगी, दिल की रगों को चीरते दर्द, इश्क में डूबी उदास शामों और मुहब्बत की रूबाइयों को अपनी मखमली, लरजती आवाज का सहारा देने वाले पंकज उधास अब हमारे बीच नहीं हैं, 'चांदी जैसा रंग है तेरा', 'इक तरफ उसका घर' 'चिट्ठी आई है' , 'आहिस्ता कीजिए बातें' और 'जीएं तो जीएं कैसे' जैसे लोकप्रिय फिल्मी गीतों तथा मशहूर गजलों से उन्होंने अलग ही पहचान बनाई थी, राष्ट्रपति द्रौपदी मूर्मू, पीएम मोदी, सीएम नीतीश कुमार सहित कई आम और खास लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी।और पढ़ें
पंकज उधास लंबे समय से बीमार थे
'चांदी जैसा रंग है तेरा', 'इक तरफ उसका घर' 'चिट्ठी आई है' , 'आहिस्ता कीजिए बातें' और 'जीएं तो जीएं कैसे' जैसे लोकप्रिय फिल्मी गीतों तथा मशहूर गजलों से अपने चाहने वालों के दिलों में उतरने वाले पंकज उधास का सोमवार को निधन हो गया वह लंबे समय से बीमार थे, उनके परिवार में पत्नी फरीदा और बेटियां रेवा तथा नयाब हैं।और पढ़ें
पंकज उधास 72 वर्ष की उम्र में छोड़ गए साथ
पंकज उधास 17 मई 1951 को गुजरात में पैदा हुए थे, उन्होंने 72 वर्ष की उम्र में ये दुनिया छोड़ी, वो भारत के एक बेहद नामचीन गज़ल गायक थे। उधास को फिल्म नाम में गायकी से प्रसिद्धि मिली, जिसमें उनका एक गीत 'चिठ्ठी आई है' काफी लोकप्रिय हुआ था। उसके बाद से उन्होंने कई फिल्मों के लिए एक पार्श्व गायक के रूप में अपनी आवाज दी है। और पढ़ें
2006 में पंकज उधास 'पद्मश्री' से सम्मानित
पंकज उधास ने कई एल्बम भी रिकॉर्ड किये हैं और एक कुशल गज़ल गायक के रूप में पूरी दुनिया में अपनी कला का प्रदर्शन करते हैं। साल 2006 में पंकज उधास को 'पद्मश्री' से सम्मानित किया गया था।
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दी श्रद्धांजलि
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उधास के निधन पर शोक संवेदना प्रकट की।राष्ट्रपति ने कहा, 'पद्मश्री और अन्य पुरस्कारों से सम्मानित पंकज उधास जी ने संगीत को लोकप्रिय बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया था। उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति मेरी शोक-संवेदनाएं।'
प्रधानमंत्री मोदी ने लिखा-' उनकी गजलें सीधे आत्मा से बात करती थीं'
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने प्रख्यात गजल गायक के निधन पर शोक जताते हुए कहा कि वह भारतीय संगीत के ऐसे प्रकाशस्तंभ थे, जिन्होंने अपनी आवाज से हर पीढ़ी के लोगों को मंत्रमुग्ध किया।मोदी ने एक पोस्ट में कहा, 'हम पंकज उधास जी के निधन पर शोक व्यक्त करते हैं, जिनके गायन से अनेक भाव व्यक्त होते थे और जिनकी गजलें सीधे आत्मा से बात करती थीं।' उन्होंने कहा, 'वह भारतीय संगीत के प्रकाशस्तंभ थे, जिनकी धुन ने हर पीढ़ी के लोगों को मंत्रमुग्ध किया। मुझे उनके साथ हुई अपनी विभिन्न बातचीत याद हैं। उनके जाने से संगीत की दुनिया में एक ऐसा शून्य पैदा हुआ है, जिसे कभी भरा नहीं जा सकता। उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति संवेदना।' केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी उधास के निधन पर शोक जताया।और पढ़ें
छत्तीसगढ़ और बिहार के सीएम ने किया याद
छत्तीसगढ़ के सीएम एम विष्णुदेव साय ने कहा, उन्होंने अपने सुमधुर आवाज से भारतीय संगीत को उच्चतम स्थान पर ले जाने का काम किया। ईश्वर से उनकी आत्मा की शांति और परिजनों व शुभचिंतकों को संबल प्रदान करने की प्रार्थना करता हूं। ॐ शांति। वहीं बिहार सीएम नीतीश कुमार ने अपने शोक संदेश में कहा है कि, ''पंकज उधास ने एक कुशल गजल गायक के रूप में पूरी दुनिया में अपनी पहचान बनायी. उन्हें पद्मश्री से भी सम्मानित किया गया था. पंकज उधास ने कई फिल्मों में भी गायक के रूप में अपनी आवाज दी. उनकी आवाज लोगों के दिलों पर राज करती रहेगी. पंकज उधास के निधन से भारतीय संगीत एवं फिल्म जगत को अपूरणीय क्षति हुयी है''और पढ़ें
'बड़ी महंगी हुई शराब, थोड़ी-थोड़ी पिया करो'
जीतन राम मांझी ने गाने के जरिए किया याद : वहीं पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने भी पंकज उधास के निधन पर शोक संवेदना प्रकट की है. सोशल नेटवर्किंग साइट एक्स पर मांझी ने लिखा, 'बड़ी महंगी हुई शराब, थोड़ी-थोड़ी पिया करो', जैसे नज्म को अपने आवाज की जादू से बिखेरने वाले महान संगीतकार पंकज उधास के निधन की सूचना से आहत हूं. स्मृतियों में आप सदैव अमर रहेंगे.और पढ़ें
डायबिटीज के मरीज जरूर पिएं ये 5 तरह की हर्बल चाय, ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल करने के लिए नहीं पड़ेगी किसी दवा की जरूरत
मिनी शिमला से लेकर समुद्र मंथन वाली पहाड़ी तक, घूमने-फिरने वालों के लिए जन्नत है बिहार
नींद के नशे में चूर देर रात पार्टी से ऐसे निकली अजय देवगन की लाडली, ऑरी के साथ सारी रातभर किया डांस
गुस्से में लाल-पीली होकर पार्टी से निकली सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर ने जल्दबाजी में कार में बैठाया
महिलाओं की प्रजनन क्षमता को बढ़ाने में कारगर साबित होते हैं ये 4 योगासन, बिना दिक्कत पूरा होगा मां बनने का सपना
जेएसडब्ल्यू समूह की अपनी वाहन कंपनी बनाने की तैयारी, 1 अरब डॉलर का निवेश
MP Teacher Recruitment 2025: मध्य प्रदेश में हर सब्जेक्ट में होगी शिक्षकों की भर्तियां, 10758 पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी
BYD Sealion 7 की बुकिंग Auto Expo 2025 में हुई शुरू, इस महीने लॉन्च होगी कार
Exclusive: लगातार सैफ से जुड़ी खबरों पर थी हमलावर की नजर, हेडफोन खरीदने गया था आरोपी...Saif Ali Khan केस की जांच में खुल रहे और राज
महाराष्ट्र में अवैध बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार, फर्जी कागजात पर वर्षों से दे रहा था चकमा
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited