ITBP ने धूमधाम से मनाया 63वां स्थापना दिवस, शौर्य और पराक्रम का दिखा अद्भुत नजारा

भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) ने आज अपने 63वें स्थापना दिवस को धूमधाम से मनाया। केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में समारोह की शोभा बढ़ाई। सबसे पहले उन्होंने बटालियन के परिसर में शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित किया और उसके पश्चात भव्य परेड का निरीक्षण किया।

ITBP ने धूमधाम से मनाया 63वां स्थापना दिवस
01 / 05

ITBP ने धूमधाम से मनाया 63वां स्थापना दिवस

भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) ने आज अपने 63वें स्थापना दिवस को धूमधाम से मनाया। इस अवसर पर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। आईटीबीपी के महानिदेशक राहुल रसगोत्रा ने मुख्य अतिथि और अन्य गणमान्य व्यक्तियों का स्वागत किया तथा बल की पिछले वर्ष की महत्त्वपूर्ण उपलब्धियों पर प्रकाश डाला।और पढ़ें

परेड और प्रदर्शन की मुख्य विशेषताएं
02 / 05

परेड और प्रदर्शन की मुख्य विशेषताएं

इस परेड में आईटीबीपी की सभी सीमाओं के दल शामिल थे, जिनमें महिला टुकड़ी, स्कीइंग और पर्वतारोहण टीम, पैराट्रूपर्स, डॉग स्क्वाड और घुड़सवारी टीम भी शामिल थीं। दर्शकों को पारंपरिक मार्शल आर्ट (सिलंबम, मल्लखंब और कलारिपयट्टू), पाइप बैंड प्रदर्शन, कृत्रिम दीवार चढ़ाई और हाउस-क्लियरिंग ड्रिल ने विशेष रूप से आकर्षित किया।और पढ़ें

पुरस्कार और सम्मान
03 / 05

पुरस्कार और सम्मान

इस अवसर पर आईटीबीपी की विभिन्न बटालियनों और कर्मियों को उनकी उत्कृष्टता के लिए सम्मानित किया गया। इस दौरान सर्वश्रेष्ठ ग्रीन बटालियन ट्रॉफी: 48वीं बटालियन, सर्वश्रेष्ठ सीमा बटालियन ट्रॉफी: 15वीं बटालियन, सर्वश्रेष्ठ स्वच्छ बटालियन ट्रॉफी: 56वीं बटालियन, सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी ट्रॉफी 2024: पी.एच. सोनिया देवी, 5वीं बटालियन, राजभाषा शील्ड (2023-24): 13वीं बटालियन (हिंदी के उत्कृष्ट कार्यान्वयन हेतु), चार आईटीबीपी अधिकारियों को विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित किया गया।और पढ़ें

ई-उद्घाटन और प्रकाशन
04 / 05

ई-उद्घाटन और प्रकाशन

मुख्य अतिथि ने इस अवसर पर सीमावर्ती क्षेत्रों में विकसित कई अधोसंरचनात्मक परियोजनाओं जैसे सड़कों, फुट सस्पेंशन ब्रिज, बैरक, मेस, अस्पताल, ट्रांजिट कैंप, आवासीय क्वार्टर और प्रशासनिक भवनों का वर्चुअल उद्घाटन किया। इसके अलावा, सीआईएसएफ बैफल फायरिंग रेंज का भी ई-उद्घाटन किया गया।

ई-स्मारिका का विमोचन
05 / 05

ई-स्मारिका का विमोचन

इस समारोह में "भारत-तिब्बत सीमा पुलिस का इतिहास" नामक हिंदी पुस्तक और बल की ई-स्मारिका का विमोचन भी हुआ। साथ ही, सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में एक नया फिटनेस कार्यक्रम ‘ओजस’ लॉन्च किया गया। समापन पर धन्यवाद ज्ञापन करते हुए आईटीबीपी के अपर महानिदेशक (मुख्यालय) अब्दुल गनी मीर ने मुख्य अतिथि के प्रति आभार व्यक्त किया और राष्ट्र की सुरक्षा एवं सेवा के प्रति बल की अटूट प्रतिबद्धता को दुहराया।और पढ़ें

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited