Gold ATM Dubai: दुबई के इन एटीएम से निकलते हैं सोने के सिक्के और बिस्कुट
Dubai Gold Vending Machine: नोट देने वाले एटीएम तो हम सभी इस्तेमाल करते हैं पर यहां बात गोल्ड एटीएम की जी हां दुबई में गोल्ड एटीएम से से 0.5 ग्राम से लेकर 100 ग्राम तक के सोने के सिक्के और गोल्ड बार निकाले जा सकते हैं।
दुबई के गोल्ड एटीएम में सोने के सिक्के
UAE के दुबई में अमीरी के किस्सों का क्या कहना यहां की शानो शौकत से भरी जिंदगी और लोगों के पास बेशुमार दौलत, बता दें कि अबू धाबी में अमीरात पैलेस होटल की लॉबी में दुनिया का पहला गोल्ड एटीएम खोला गया था इस एटीएम में लोग सोने के सिक्के निकालते हैं वहीं दुबई में कई ऐसे ATM भी हैं, जिसमें से गोल्ड बार यानी सोने के बिस्किट और सोने के सिक्के भी निकाल सकते हैं, गोल्ड एटीएम मशीन पर भी सोने की मोटी लेयर चढ़ी होती है।
सोने के सिक्कों का भी एटीएम
दुबई की रईसी का आलम ये कि यहां गोल्ड बार्स यानी कि सोने के बिस्कुट और सोने के सिक्कों का भी एटीएम है
गोल्ट एटीएम मशीन पर भी सोने की मोटी लेयर
दुबई के इस Gold ATM की बात करें तो बता दें कि इस गोल्ड एटीएम मशीन पर भी सोने की मोटी लेयर चढ़ी होती है
सोने के बिस्कुट
यहां 24 कैरेट के सोने के सिक्के और सोने के बिस्कुट के कुछ ऑप्शन मौजूद हैं जिन्हें आप अपनी सहूलियत के हिसाब से निकाल सकते हैं
गोल्ड एटीएम का इतना ज्यादा इस्तेमाल
बताते हैं कि दुबई में इन गोल्ड एटीएम का इतना ज्यादा इस्तेमाल होता है कि जल्दी-जल्दी एटीएम मशीन को भरना पड़ता है
जर्मनी और अमेरिका में भी गोल्ड एटीएम
बता दें कि ना सिर्फ दुबई बल्कि जर्मनी और अमेरिका में भी गोल्ड एटीएम कई साल पहले ही लगाए जा चुके हैं
इस मिसाइल की जद में है दुनिया का हर एक हिस्सा
Nov 22, 2024
चलती कार में क्यों लग जाती है आग, स्टेप बाय स्टेप जानें इससे बचाव के उपाय
Google और Microsoft से प्लेसमेंट देकर छा गया UP का ये कॉलेज, 71 लाख की जॉब
जसप्रीत बुमराह ने की डेल स्टेन के साथ स्पेशल क्लब में एंट्री
इन पांच ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के सामने नहीं चलता है विराट कोहली का बल्ला
ये है भारत की सबसे ठंडी जगह, -45 डिग्री रहता है तापमान
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited