100 किलो Gold, ज्वैलरी, लग्जरी घड़ियां, भारी कैश, गुजरात के अहमदाबाद में बंद फ्लैट से मिला खजाना!

Ahmedabad Gold Recovery: अहमबाद में एक बंद फ्लैट से भारी मात्रा में सोना, ज्वैलरी, कैश, लग्जरी घड़ियां मिली हैं, ATS को मिली जानकारी के मुताबिक ATS और DRI की छापेमारी की गई थी, फ्लैट बंद था, महेंद्र शाह ने पालड़ी का मकान भाड़े पर लिया था। 87.920 किलो गोल्ड और 19.66 किलो ज्वेलरी मिली कुल 107.56 किलो गोल्ड मिला जिसकी कीमत करीब 100 करोड़ से अधिक है, 11 इंटरनेशनल ब्रांड की घड़ी और 1 करोड़ 37 लाख नगदी बरामद हुई है। सोना विदेशी होने का प्राथमिक जांच में खुलासा अब आगे की जांच DRI करेगी।

अहमदाबाद के एक फ्लैट से भारी मात्रा में सोना ज्वैलरी कैश मिला
01 / 07

अहमदाबाद के एक फ्लैट से भारी मात्रा में सोना, ज्वैलरी, कैश मिला

Gujarat Ahmedabad Gold Recovery: गुजरात के अहमबाद में एक बंद फ्लैट से करीब 87 किलो सोना, ज्वैलरी, भारी मात्रा में कैश, लग्जरी घड़ियां मिलने का मामला सामने आया है, इतनी भारी तादाद में सोना और कैश देख छापेमारी के लिए पहुंचे अफसर भी चौंक गए। पालड़ी फ्लैट का इस्तेमाल स्टोरेज के लिए किया जाता था, ATS और DRI की जांच चली है। एटीएस को जानकारी थी कि विदेश से सोना लाकर पालड़ी के एक फ्लैट में रखा गया था जानकारी को DRI को देकर फिर गुजरात ATS और DRI ने ज्वाइंट ऑपरेशन में छापेमारी की गई। 87.920 किलो गोल्ड बिस्किट में से 52 किलो गोल्ड बिस्किट विदेशी है जिसकी जांच जारी है बताया जा रहा है कि मेघ शाह और महेंद्र शाह शेयर बाजार में काम करते थे।

सूचना मिलने पर रेड को अंजाम दिया गया
02 / 07

सूचना मिलने पर रेड को अंजाम दिया गया

शेयर ब्रोकर के बंद पड़े फ्लैट से सोना, भारी मात्रा में जेवर और बहुत सारा कैश बरामद हुआ है जांच एजेंसियों और पुलिस को सूचना मिलने पर इस रेड को अंजाम दिया गया।

फ्लैट के मालिक महेंद्र शाह और मेघ शाह
03 / 07

फ्लैट के मालिक महेंद्र शाह और मेघ शाह

करीब 25 अधिकारियों ने शेयर बाजार संचालक के पालडी स्थित आविष्कार अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर 104 पर छापा मारा, पता चला कि इस फ्लैट के मालिक महेंद्र शाह और मेघ शाह नाम के व्यक्ति हैं।

सोने के बिस्किट पर विदेशी निशान
04 / 07

सोने के बिस्किट पर विदेशी निशान

जब्त किए गए ज्यादातर सोने के बिस्किट पर विदेशी निशान मिले हैं इससे पता चलता है कि इनको भारत में अवैध रूप से तस्करी करके लाया गया था।

137 करोड़ रुपए नकद भी मिले हैं
05 / 07

1.37 करोड़ रुपए नकद भी मिले हैं

इसके साथ ही जांच टीम को तलाशी के दौरान 1.37 करोड़ रुपए नकद भी मिले हैं, यह छापेमारी अभियान गुजरात में चल रही अवैध गतिविधियों पर एक बड़ी चोट मानी जा रही है।

लग्जरी घड़ियां भी मिली हैं
06 / 07

लग्जरी घड़ियां भी मिली हैं

हीरों और अन्य कीमती रत्नों से जड़े 19.66 किलो गहनों और लग्जरी घड़ियों की कीमत का मूल्यांकन भी कराए जाने की बात सामने आई है

टीम को फ्लैट पर बंद बक्सा मिला
07 / 07

टीम को फ्लैट पर बंद बक्सा मिला

गुजरात में हाल के समय में यह पहली इतनी बड़ी बरामदगी मानी जा रही है टीम को फ्लैट पर बंद बक्सा मिला उसे खोलने पर ये खुलासा हुआ है

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited