100 किलो Gold, ज्वैलरी, लग्जरी घड़ियां, भारी कैश, गुजरात के अहमदाबाद में बंद फ्लैट से मिला खजाना!

Ahmedabad Gold Recovery: अहमबाद में एक बंद फ्लैट से भारी मात्रा में सोना, ज्वैलरी, कैश, लग्जरी घड़ियां मिली हैं, ATS को मिली जानकारी के मुताबिक ATS और DRI की छापेमारी की गई थी, फ्लैट बंद था, महेंद्र शाह ने पालड़ी का मकान भाड़े पर लिया था। 87.920 किलो गोल्ड और 19.66 किलो ज्वेलरी मिली कुल 107.56 किलो गोल्ड मिला जिसकी कीमत करीब 100 करोड़ से अधिक है, 11 इंटरनेशनल ब्रांड की घड़ी और 1 करोड़ 37 लाख नगदी बरामद हुई है। सोना विदेशी होने का प्राथमिक जांच में खुलासा अब आगे की जांच DRI करेगी।

अहमदाबाद के एक फ्लैट से भारी मात्रा में सोना ज्वैलरी कैश मिला अहमदाबाद के एक फ्लैट से भारी मात्रा में सोना ज्वैलरी कैश मिला
01 / 07
Share

अहमदाबाद के एक फ्लैट से भारी मात्रा में सोना, ज्वैलरी, कैश मिला

Gujarat Ahmedabad Gold Recovery: गुजरात के अहमबाद में एक बंद फ्लैट से करीब 87 किलो सोना, ज्वैलरी, भारी मात्रा में कैश, लग्जरी घड़ियां मिलने का मामला सामने आया है, इतनी भारी तादाद में सोना और कैश देख छापेमारी के लिए पहुंचे अफसर भी चौंक गए। पालड़ी फ्लैट का इस्तेमाल स्टोरेज के लिए किया जाता था, ATS और DRI की जांच चली है। एटीएस को जानकारी थी कि विदेश से सोना लाकर पालड़ी के एक फ्लैट में रखा गया था जानकारी को DRI को देकर फिर गुजरात ATS और DRI ने ज्वाइंट ऑपरेशन में छापेमारी की गई। 87.920 किलो गोल्ड बिस्किट में से 52 किलो गोल्ड बिस्किट विदेशी है जिसकी जांच जारी है बताया जा रहा है कि मेघ शाह और महेंद्र शाह शेयर बाजार में काम करते थे।

सूचना मिलने पर रेड को अंजाम दिया गया सूचना मिलने पर रेड को अंजाम दिया गया
02 / 07
Share

सूचना मिलने पर रेड को अंजाम दिया गया

शेयर ब्रोकर के बंद पड़े फ्लैट से सोना, भारी मात्रा में जेवर और बहुत सारा कैश बरामद हुआ है जांच एजेंसियों और पुलिस को सूचना मिलने पर इस रेड को अंजाम दिया गया।

03 / 07
Share

फ्लैट के मालिक महेंद्र शाह और मेघ शाह

करीब 25 अधिकारियों ने शेयर बाजार संचालक के पालडी स्थित आविष्कार अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर 104 पर छापा मारा, पता चला कि इस फ्लैट के मालिक महेंद्र शाह और मेघ शाह नाम के व्यक्ति हैं।

04 / 07
Share

सोने के बिस्किट पर विदेशी निशान

जब्त किए गए ज्यादातर सोने के बिस्किट पर विदेशी निशान मिले हैं इससे पता चलता है कि इनको भारत में अवैध रूप से तस्करी करके लाया गया था।

05 / 07
Share

1.37 करोड़ रुपए नकद भी मिले हैं

इसके साथ ही जांच टीम को तलाशी के दौरान 1.37 करोड़ रुपए नकद भी मिले हैं, यह छापेमारी अभियान गुजरात में चल रही अवैध गतिविधियों पर एक बड़ी चोट मानी जा रही है।

06 / 07
Share

लग्जरी घड़ियां भी मिली हैं

हीरों और अन्य कीमती रत्नों से जड़े 19.66 किलो गहनों और लग्जरी घड़ियों की कीमत का मूल्यांकन भी कराए जाने की बात सामने आई है

07 / 07
Share

टीम को फ्लैट पर बंद बक्सा मिला

गुजरात में हाल के समय में यह पहली इतनी बड़ी बरामदगी मानी जा रही है टीम को फ्लैट पर बंद बक्सा मिला उसे खोलने पर ये खुलासा हुआ है