जूस मिक्सर में छिपाकर दुबई से लाया गया करीब 2 करोड़ का सोना, ऐसे किया गया जब्त; देखें तस्वीरें
त्रिची एयरपोर्ट के AIU अधिकारियों ने 2.579 किलोग्राम 24 कैरेट सोना पकड़ा, जिसकी कीमत 1.83 करोड़ रुपये (लगभग) है। यह सोना एक फूड प्रोसेसर/जूस मिक्सर के अंदर छिपाकर रखा गया था। यह सोना चेक-इन लगेज के रूप में लाया गया था और कल दुबई से आए एक यात्री द्वारा इसकी तस्करी करने की कोशिश की गई थी। आगे की जांच जारी है।

तिरुचिरापल्ली एयरपोर्ट
तमिलनाडु के तिरुचिरापल्ली एयरपोर्ट पर करोड़ों के सोने की तस्करी पकड़ी गई। एयरपोर्ट पर इंटेलिजेंस यूनिट (AIU) के अधिकारियों ने गुरुवार को 2.579 किलोग्राम का 24 कैरेट का सोना जब्त किया है। मार्केट में इस सोने की कीमत करीब 2 करोड़ (1.83 करोड़) रुपये बताई गई है। एयरपोर्ट के अधिकारियों ने बताया कि ये सोना एक जूस मिक्सर के अंदर छिपाकर दुबाई से तमिलनाडु लाया जा रहा था। इस मामले पर कस्टम के अधिकारियों ने बताया कि दुबई से तमिलनाडु आ रहे युवक की जब एयरपोर्ट पर तलाशी ली गई तो सुरक्षाबलों को कुछ संदेह हुआ।

इंटिलीजेंस यूनिट
एयरपोर्ट के इंटिलीजेंस यूनिट ने युवक के सामान की अलग से जांच की तो उसके बैग में एक जूस की मशीन रखी हुई थी। इस जूस की मशीन में ही ढ़ाई किलो से अधिक का अवैध सोना छिपाया गया था। AIU अधिकारियों ने सोने के जब्त कर लिया और आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जांच की जा रही है।

तमिलनाडु
बता दें कि अप्रैल महीने में तमिलनाडु के तिरुचिरापल्ली एयरपोर्ट पर ही सोने की अजीबोगरीब तस्करी का मामला सामने आया था। तिरुचिरापल्ली एयरपोर्ट के AIU अधिकारियों ने दुबई से आए एक यात्री से 70.58 लाख कीमत का कुल 977 ग्राम 24 कैरेट सोना जब्त किया था। यह सोना पेस्ट के रूप में बनाकर मलाशय के अंदर तीन पैकटों में छिपाया गया था। एयरपोर्ट के अधिकारियों ने आरोपी यात्री को गिरफ्तार कर मामले की जांच की थी।

सोने की तस्करी
एयरपोर्ट में सोने की तस्करी के कई मामले पहले भी आ चुके हैं। बड़ी संख्या में अरब देशों से आने वाले यात्री अपने साथ सोना छिपा कर लाते हैं। इसके चलते एयरपोर्ट पर सुरक्षा अधिकारी अलर्ट मोड पर रहते हैं। किसी प्रकार की बड़ी तस्करी को रोक लिया जाता है।
ये है कानपुर का गोवा, नजारा देख झूम उठेगा दिल
Jul 3, 2025

IQ Test: निशानेबाजी में नंबर वन कहलाने वाले ही 254 की भीड़ में 264 ढूंढ़ पाएंगे, दम है तो खोजें

नीता अंबानी के दिन की शुरुआत होती है इस लाल जूस के साथ, यूं ही फिटनेस में नहीं देती बहुओं को मात

टेस्ट में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले टॉप-7 भारतीय, किस पायदान पर पहुंचे गिल

ऑस्ट्रेलिया के लिए परेशानी का सबब बना 38 वर्षीय खिलाड़ी, वेस्टइंडीज के सामने कटाई नाक

12वीं के बाद नौकरी के लिए बेस्ट हैं ये 5 डिप्लोमा कोर्स, मिलेगी लाखों वाली नौकरी

बिहार का मौसम 4-July-2025: बिहार में मानसून बढ़ा रहा चिंता, कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, बाढ़ का बढ़ा खतरा

चित्रकूट में लंगूर का राजसी अंदाज; कार की छत बनी शाही सवारी, नजारा देख सब हुए हैरान

DU CSAS UG 2025: डीयू सीएसएएस यूजी फेज 2 पोर्टल जुलाई के दूसरे सप्ताह में खुलेगा, जानें पूरी डिटेल

बांग्लादेश ने भारत से फिर की शेख हसीना के प्रत्यर्पण की मांग! कोर्ट ने 6 माह की सुनाई सजा

Delhi Weather: रिमझिम बूंदों ने लुढ़काया तापमान; गर्मी और उमस के बीच दिल्ली का मौसम फिर हुआ तरोताजा
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited