'गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे' तैयार, अब लखनऊ,आगरा और दिल्ली के सफर में बचेगा काफी टाइम
उत्तर प्रदेश में तेजी से एक्सप्रेसवे का जाल सा बिछ रहा है, बात करें गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे (Gorakhpur Link Expressway) की तो ये यूपी का राजधानी लखनऊ को गोरखपुर से कनेक्ट करेगा जिससे दोनों शहरों के बीच सफर में 2 घंटे बचेंगे।
लखनऊ और गोरखुपर के बीच का फासला होगा कम
गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे के बन जाने से अब लखनऊ और गोरखुपर के बीच का फासला करीब 2 घंटे कम समय में पूरा किया जा सकेगा, अभी इस दूरी को तय करने में करीब 5 घंटे से ज्यादा का समय लगता है, दोनों शहरों के बीच की दूरी 269 किलोमीटर है, , माना जा रहा है कि इसका निर्माण सितंबर 2024 में पूरा हो जाएगा इसके बाद गोरखपुर से लखनऊ के अलावा आगरा, दिल्ली और वाराणसी आदि का सफर कम समय में पूरा होगा।
इसका निर्माण 2019 में शुरू कर दिया गया था
गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे को बनाने की घोषणा 2018 में हुई थी जबकि इसका निर्माण 2019 में शुरू कर दिया गया था जो अब बस पूरा होने ही वाला है।
गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस-वे की लंबाई 91 किलोमीटर
गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस-वे की लंबाई करीब 91 किलोमीटर लंबी है, यह एक्सप्रेस-वे गोरखपुर बाईपास एनएच-27 ग्राम जैतपुर के पास से शुरू होकर पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर आजमगढ़ के सालारपुर पर खत्म होगा
ये शहर सीधे तौर पर जुड़ जाएंगे
गोरखपुर लखनऊ लिंक एक्सप्रेसवे के शुरू होने पर इस लिंक मार्ग से गोरखपुर, अम्बेडकरनगर, संतकबीरनगर, आजमगढ़ सीधे तौर पर जुड़ जाएंगे।
गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे का करीब 98 फीसदी काम पूरा
गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे का करीब 98 फीसदी काम पूरा हो गया है बारिश की वजह से कुछ काम पूरा होने थोड़ी दिक्कत है जिसे बारिश के बाद कंपलीट कर लिया जाएगा
दोनों शहरों की दूरी तय करने में करीब 6 घंटे लगते हैं
बता दें कि अभी गोरखपुर और लखनऊ दोनों शहरों के बीच ट्रेन भी चलती है जिसमें 6 घंटे का समय लगता है वहीं सड़क मार्ग से दोनों शहरों की दूरी तय करने में भी करीब 6 घंटे लग जाते हैं।
बस इसका उद्घाटन होना बाकी
इसे बनाने वाली कंपनी के मुताबिक अब यह प्रोजेक्ट आम वाहनों के परिचालन के लिए बिलकुल तैयार है, बस इसका उद्घाटन होना बाकी है।
यूं ही नहीं बन सकतीं नागा साधु, औरतों को झेलने पड़ते हैं कई दर्द, जानकर कांप जाएगी रूह
बुधवार को किन्नरों से दान में मांग ले ये छोटी सी चीज, छप्पर फाड़कर बरसेगा पैसा
शाहीन अफरीदी ने वो कर दिखाया जो कोई भारतीय नहीं कर पाया
तारक मेहता शो की इस अभिनेत्री ने घटा लिया अपना 17 किलो वजन, बदल गया पूरा हुलिया, जानिए कैसे हुआ ये करिश्मा
ये सूखा पत्ता बदल देगा आपकी किस्मत, रंक से राजा बनाने की रखता है ताकत, नौकरी-व्यापार में पलट देगा पासा
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited