Gorakhpur-Panipat Expressway: ये होगा यूपी का सबसे लंबा एक्सप्रेस-वे, जुड़ेंगे 4 राज्य और 22 जिले, सिर्फ 8 घंटे में गोरखपुर से हरिद्वार

एक तरफ जहां गंगा एक्सप्रेस-वे पर जोर-शोर से काम चल रहा है, वहीं उत्तर प्रदेश में सबसे लंबे एक्सप्रेस-वे निर्माण पर मंथन शुरू हो गया है। नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने गोरखपुर से पानीपत तक यूपी का सबसे लंबा एक्सप्रेस वे बनाने की संभावना पर विचार शुरू कर दिया है। इसे शामली तक तैयार किया जाना था लेकिन अब इसे बढ़ाकर पानीपत तक करने पर मंथन शुरू हो गया है। इस एक्सप्रेस-वे के निर्माण से उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब और दिल्ली के बीच निर्बाध कनेक्टिविटी हो जाएगी। बता दें कि देश में सबसे ज्‍यादा एक्‍सप्रेसवे का खिताब यूपी के नाम है। गंगा एक्सप्रेस-वे भी रफ्तार से बन रहा है और 2025 तक पूरा होगा। इस बीच राज्‍य का सबसे बड़ा एक्‍सप्रेसवे बनाने की तैयारियां भी शुरू हो चुकी हैं। इसके बारे में सबकुछ जानने की कोशिश करते हैं।

01 / 07
Share

होगा यूपी का सबसे लंबा एक्सप्रेस-वे

यह एक्सप्रेस-वे उत्तर प्रदेश का सबसे लंबा एक्सप्रेस वे होगा। यह 22 जिलों से होकर गुजरेगा और इसकी लंबाई 750 किमी होगी। इससे कई राज्यों के बीच आवागमन फर्राटेदार और निर्बाध हो जाएगा। मौजूदा समय में यूपी का सबसे लंबा एक्सप्रेस-वे पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे है। इस नए एक्सप्रेस वे के निर्माण में जो लागत आएगी, उसे प्रदेश और केंद्र सरकार मिलकर वहन करेगी।

02 / 07
Share

रूट का सर्वे जारी

एनएचएआई अधिकारी रूट का सर्वे कर रहे हैं। पहले शामली एक्सप्रेस-वे बनने पर इसे कैंपियरगंज और पीपीगंज के पास से शुरू करने की योजना थी। लेकिन अब इसे गोरखपुर शहर के दक्षिण दिशा में बनाने की तैयारी है, ताकि इसे सिलीगुड़ी एक्सप्रेस-वे से भी जोड़ा जा सके।

03 / 07
Share

इन प्रमुख शहरों से गुजरेगा

यह एक्सप्रेस-वे गोरखपुर, संतकबीरनगर, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, बहराइच, लखनऊ, सीतापुर, शाहजहांपुर, हरदोई, बदायूं, रामपुर, मुरादाबाद, बरेली, संभल, बिजनौर, अमरोहा, मेरठ, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, शामली होते हुए पानीपत तक जाएगा।

04 / 07
Share

22 जिलों को जोड़ेगा

इसे श्रावस्‍ती और बलरामपुर के रास्‍ते निकाला जाएगा और राज्‍य के 22 जिलों को जोड़ेगा। यह गोरखपुर से निकलकर सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, श्रावस्‍ती, बहराइच और शामली के रास्‍ते पानीपत तक जाएगा। एनएचएआई ने पूर्वी उत्‍तर प्रदेश को पश्चिमी क्षेत्र से जोड़ने के लिए रूट का सर्वे भी शुरू कर दिया है। जल्द ही इस पर काम शुरू होगा।

05 / 07
Share

गोरखपुर से हरिद्वार सिर्फ 8 घंटे में

इस एक्‍सप्रेसवे पूरा होने के बाद गोरखपुर से हरिद्वार तक की दूरी सिर्फ 8 घंटे में पूरी की जा सकेगी। यह एक्‍सप्रेसवे नेपाल सीमा पर स्थित यूपी के दो प्रमुख जिलों को भी जोड़ेगा और कुल 22 जिलों को इसका फायदा होगा। गोरखपुर से पानीपत तक बनने वाले इस एक्‍सप्रेसवे की कुल लंबाई 750 किलोमीटर की होगी

06 / 07
Share

गोरखपुर में होगा तीसरा एक्सप्रेस-वे

गोरखपुर-पानीपत एक्सप्रेस-वे सीएम योगी के गृहनगर में तीसरा एक्सप्रेस-वे होगा। पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से जोड़ने वाले लिंक एक्सप्रेस-वे का निर्माण कार्य लगभाग पूरा हो गया है। गोरखपुर से सिलीगुड़ी एक्सप्रेस-वे पर काम चल रहा है। अब गोरखपुर-पानीपत एक्सप्रेस-वे बनाने की योजना पर मंथन हो रहा है।

07 / 07
Share

यूपी में सबसे ज्‍यादा एक्‍सप्रेसवे

बता दें कि देश में सबसे ज्‍यादा एक्‍सप्रेसवे का खिताब यूपी के नाम है। गंगा एक्सप्रेस-वे भी रफ्तार से बन रहा है और 2025 तक इसके पूरी तरह तैयार होने की उम्मीद है। अब राज्‍य का सबसे बड़ा एक्‍सप्रेसवे बनाने की तैयारियां भी शुरू हो चुकी हैं। यह एक्सप्रेस-वे गोरखपुर से निकलकर हरियाणा के औद्योगिक जिले पानीपत से जुड़ेगा।