गोरखपुर-सिलीगुड़ी एक्सप्रेसवे, बस कुछ ही घंटो में नाप लेंगे बिहार, बंगाल और यूपी की दूरी
गोरखपुर-सिलीगुड़ी एक्सप्रेसवे (Gorakhpur Siliguri Expressway) यह भारत-नेपाल के लगभग समानान्तर अंतराल, और तीन राज्यों-उत्तर प्रदेश, बिहार और पश्चिम बंगाल से घिरा हुआ है। एक्सप्रेसवे भारतमाला प्रोजेक्ट का एक हिस्सा है, यह यत्रा की दूरी को 640 किमी से 519 किमी कर देगा वहीं यह यात्रा का समय और दूरी दोनों को करीब 6 घंटे कर देगा, एक्सप्रेसवे में चार लेन होंगे इसे करीब 32,000 करोड़ की लागत से बनाया जाएगा।
गोरखपुर-सिलीगुड़ी एक्सप्रेसवे बिहार, बंगाल, यूपी के लिए होगा फायदेमंद
गोरखपुर-सिलीगुड़ी एक्सप्रेसवे (Gorakhpur Siliguri Expressway) एक ब्लॉक लिंक-नियंत्रित ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे है, जो उत्तर प्रदेश के गोरखपुर शहर से भारत के पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी शहर से जुड़ा हुआ है। इस ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे के बन जाने से गोरखपुर और सिलीगुड़ी के बीच की दूरी घटकर महज 519 किलोमीटर ही रह जाएगी गोरखपुर से सिलीगुड़ी जाने के लिए अभी कोई सीधी सड़क नहीं है वहीं बता दें कि दोनों शहरों के बीच की दूरी तय करने में अभी 15 घंटे लगते हैं पर गोरखपुर-सिलीगुड़ी एक्सप्रेसवे के तैयार होने के बाद ये टाइम घटकर करीब 9 घंटे रह जाएगा।
बिहार के 8 जिलों से होकर गुजरेगा
गोरखपुर-सिलीगुड़ी एक्सप्रेसवे गोरखपुर के जगदीशपुर से शुरू होगा और कुशीनगर के तमुखीराज तहसील से बिहार में गोपालगंज में प्रवेश करेगा वहीं यह बिहार के 8 जिलों शिवहर, मधुबनी, सीतामढी, पश्चिम चंपारण, सुपौल,अररिया,पूर्वी चंपारण, एवं किशनगंज से होते हुए यह एक्सप्रेसवे सिलीगुड़ी तक जाएगी।
गंडक नदी पर दो बड़े पुल भी बनाए जाएंगे
इस एक्सप्रेसवे के निर्माण के लिए गंडक नदी पर दो बड़े पुल भी बनाए जाएंगे जिसका कुछ हिस्सी यूपी कुछ बिहार में होगा ये पुल करीब 10 किलोमीटर लंबा होगा।
बिहार के इन गांवों से होकर गुजरेगा
गोरखपुर-सिलीगुड़ी एक्सप्रेसवे बिहार के पश्चिम चंपारण के 15, मधुबनी के 66 और सुपौल के 43, शिवहर के 7, सीतामढ़ी के 33, पूर्वी चंपारण के 69, किशनगंज के 25 गांवों और अररिया के 47 गांवों से होकर गुजरेगा।
ये दूरी केवल 9 घंटे में पूरी हो जाएगी
गोरखपुर से सिलीगुड़ी की यात्रा में अभी तकरीबन 15 घंटे का समय लगता है वहीं गोरखपुर- सिलीगुड़ी एक्सप्रेसवे का निर्माण हो जाने के बाद ये दूरी केवल 9 घंटे में पूरी हो जाएगी।
लोगों के बीच रोजगार को मिलेगा बढ़ावा
गोरखपुर-सिलीगुड़ी एक्सप्रेसवे के पूरा हो जाने पर ये क्षेत्र, एक्सप्रेसवे के मार्ग के निकटता के लाभ के साथ नेपाल के साथ, क्षेत्रों में रहने वाले लोगों के बीच रोजगार को बढ़ावा देकर उद्योगों और सामाजिक-आर्थिक विकास के विकास के साथ तेजी से विकास देखेंगे, जिसका वर्तमान में इन क्षेत्रों में बिल्कुल भी अभाव है।
गोरखपुर-सिलीगुड़ी एक्सप्रेसवे में चार लेन होंगे
एक्सप्रेसवे में चार लेन होंगे इसे ₹ 32,000 करोड़ की लागत से बनाया जाएगा और यह 2025 तक पूरा हो जाएगा, जो पहले 2028/29 निर्धारित किया गया था।
ऑक्शन से पहले IPL के सबसे सफल बॉलर ने मचाया गदर
खाक हुई 1978 Porsche 911 Safari, रैली में गई थी 5 करोड़ की विंटेज कार
IPL ऑक्शन में इन पांच खिलाड़ियों पर हुई है पैसों की बरसात, जानिए कौन है टॉप पर
घर में ही शॉपिंग मॉल खोले बैठे हैं ये सितारे.. जूते-कपड़े रखने के लिए है चार कमरे बराबर जगह, Walking Wardrobe देख फटी रह जाएंगी आंखें
इरफान ने पत्नी के मूड से की पर्थ पिच की तुलना, जानें क्या है मामला
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited