​अब CISF में दिखेगा महिला शक्ति का दम, केंद्र ने दी पहली महिला रिजर्व बटालियन को मंजूरी

केंद्र सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए हवाई अड्डों और अन्य महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों पर बल की बढ़ती तैनाती को ध्यान में रखते हुए सीआईएसएफ (केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल) में 1,000 से अधिक कर्मियों वाली पहली महिला रिजर्व बटालियन को मंजूरी दी है। एक अधिकारी ने बताया कि सीआईएसएफ ने एक पूर्ण महिला रिजर्व बटालियन की आवश्यकता जताई थी जिसे हाल ही में मंजूरी दी गई है।

विशेष महिला रिजर्व इकाई को मंजूरी
01 / 06

विशेष महिला रिजर्व इकाई को मंजूरी

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने इस सप्ताह एक मंजूरी आदेश जारी किया, जिसमें एक वरिष्ठ कमांडेंट रैंक अधिकारी के नेतृत्व में कुल 1,025 कर्मियों के साथ बल में एक विशेष महिला रिजर्व इकाई को मंजूरी दी गई।

भर्ती प्रशिक्षण और स्थानों के चयन की तैयारी
02 / 06

भर्ती, प्रशिक्षण और स्थानों के चयन की तैयारी

सीआईएसएफ मुख्यालय ने नई बटालियन के मुख्यालय के लिए शीघ्र भर्ती, प्रशिक्षण और स्थानों के चयन की तैयारी शुरू कर दी है।

विशिष्ट बटालियन बनाने का लक्ष्य
03 / 06

विशिष्ट बटालियन बनाने का लक्ष्य

प्रशिक्षण को विशेष रूप से एक विशिष्ट बटालियन बनाने के लिए डिजाइन किया जा रहा है जो वीआईपी सुरक्षा और हवाई अड्डों की सुरक्षा और दिल्ली मेट्रो रेल कर्तव्यों में कमांडरों के रूप में विविध भूमिका निभाने में सक्षम है।

68 नागरिक हवाई अड्डों की सुरक्षा का जिम्मा
04 / 06

68 नागरिक हवाई अड्डों की सुरक्षा का जिम्मा

सीआईएसएफ के पास 68 नागरिक हवाई अड्डों की सुरक्षा का जिम्मा है, साथ ही दिल्ली मेट्रो, ताज महल और लाल किले जैसे ऐतिहासिक स्मारकों जैसी प्रतिष्ठानों की सुरक्षा में महिला सैनिक भी नियुक्त हैं।

परमाणु और एयरोस्पेस क्षेत्र की सुरक्षा
05 / 06

परमाणु और एयरोस्पेस क्षेत्र की सुरक्षा

इन प्रतिष्ठानों के अलावा, 1969 में स्थापित सीआईएसएफ निजी क्षेत्र के अलावा परमाणु और एयरोस्पेस क्षेत्र में कई सुविधाओं जैसे बेंगलुरु और पुणे में इंफोसिस कार्यालयों, जामनगर (गुजरात) में रिलायंस रिफाइनरी को आतंकवाद विरोधी सुरक्षा कवर प्रदान करता है।

वर्तमान में 12 रिजर्व बटालियन
06 / 06

वर्तमान में 12 रिजर्व बटालियन

अधिकारियों ने बताया कि इस इकाई का गठन बल की स्वीकृत जनशक्ति में से किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सीआईएसएफ में लगभग दो लाख स्वीकृत कर्मी हैं। बता दें कि सीआईएसएफ के अंतर्गत वर्तमान में 12 रिजर्व बटालियन हैं।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited