होली पर यहां बिक रही है 50 हजार रुपये किलो कीमत वाली गुझिया, ज्वैलर्स शोरूम जैसी पैकिंग, देखने वाले भी हैरान
होली का त्योहार रंगों, उमंग और मिठास से भरपूर होता है। इस अवसर पर हर घर में तरह-तरह की मिठाइयां बनती हैं, लेकिन होली पर गुझिया की बात सबसे अलग होती है। पारंपरिक खोए और मेवों से भरी गुझिया न केवल स्वाद में लाजवाब होती है बल्कि यह हमारी सांस्कृतिक धरोहर का भी हिस्सा है। गोंडा में एक दुकान पर इस बार ऐसी गुझिया बन रही है जिसके बारे में जानकर आप हैरत में पड़ जाएंगे।

श्रीगौरी स्वीट्स की खास गुझिया
गोंडा जिले की श्रीगौरी स्वीट्स ने इस बार होली के जश्न को बेहद खास बना दिया है।। यहां गुझिया की 15 से अधिक वैराइटीज उपलब्ध हैं और इनमें सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है सोने और चांदी के वर्क से सजी गुझियों की जो शाही ठाट-बाट और विलासिता की मिसाल हैं। सोने के वर्क से ढकी गुझिया न सिर्फ महंगी है, बल्कि इसे खाने का अनुभव भी खास ही है।

कीमत 50 हजार रुपये प्रति किलो
इस गुझिया में प्रीमियम गुणवत्ता वाला खोया, केसर,पिस्ता,काजू,बादाम और विदेशी मेवे डाले गए हैं। इससे इसका स्वाद और पौष्टिकता दोनों बढ़ जाते हैं। इसे 24 कैरेट सोने के वर्क से सजाया गया है जो दिखने में बेहद आकर्षक और शाही एहसास देता है। यहां एक किलो गुझिया की कीमत है 50 हजार रुपये प्रति किलो।

सोने के गुझियों की पैकिंग भी खास
सोने के वर्क का उपयोग भारतीय व्यंजनों में सदियों से किया जाता रहा है। खासकर राजघरानों और अमीर तबकों में इसे विशेष महत्व दिया जाता था। सोने के वर्क से बने गुझियों को देखने के लिए श्रीगौरी स्वीट्स में लोगों की भीड़ भी उमड़ रही है। सोने के गुझियों की पैकिंग भी शाही अंदाज से किया गया।

ज्वैलर्स शोरूम जैसी पैकिंग
जैसे किसी ज्वेलर्स शोरूम से कोई सोने का सामान लेते है तो शो रूम वाला शानदार डिब्बों में पैकिंग देता है। वैसे ही यहां भी शानदार कई डिजाइन के रॉयल पैकिंग में आपको गुझिया मिलती है।

सिंगल गुझिया भी पैकेजिंग में
अपनी लग्जरी मिठाई के स्वाद का अनुभव कराने के लिए श्रीगौरी स्वीट्स एक सिंगल गुझिया भी शानदार पैकेजिंग में दे रही है जिसकी कीमत है 1500 रुपये। पूरा एक किलो का डिब्बा 50 हजार रुपये का है।

चांदी की भी गुझिया
सोने का वर्क नहीं बल्कि गौरी स्वीट्स में चांदी की भी गुझिया भी आपको मिलेगी। चांदी का वर्क भारतीय मिठाइयों का एक अहम हिस्सा रहा है। इसकी विशेषता यह है कि यह एंटी -बैक्टीरियल गुणों से भरपूर होता है और भोजन को अधिक आकर्षक बनाता है।

सेहत के लिए भी फायदेमंद
श्रीगौरी स्वीट्स की चांदी की वर्क से सजी गुझिया में भी उम्दा सामग्री का उपयोग किया गया है, जिससे यह न केवल स्वादिष्ट बल्कि स्वास्थ्य के लिए भी लाभदायक है। इसकी कीमत भी सोने की गुझिया की तुलना में कम है। लेकिन इसकी चमक और खासियत इसे एक प्रीमियम मिठाई बनाती है।

15 से अधिक वैरायटीज की गुझिया
यहां आप 580 रुपए किलो से लेकर 50 हजार रुपए किलो तक की गुझिया का स्वाद ले सकते हैं। यहां पर 15 से अधिक वैरायटीज की गुझिया हैं।।कई तरह के गुझियों का गिफ्ट पैक है जो आप अपनो को उपहार में दे सकते है।

दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुंबई इंडियंस को जीत दिला सकते हैं ये 5 खिलाड़ी

इकाना में फिर लड़ाई, बीच मैदान भिड़ गए अभिषेक और दिग्वेश

हैदराबाद के खिलाफ हार के बाद क्या प्लेऑफ से बाहर हो गई लखनऊ, जानें पूरा समीकरण

हर्षल पटेल ने आईपीएल के सबसे सफल गेंदबाज चहल को छोड़ा पीछे

RCB को पहली बार आईपीएल चैंपियन बना सकते हैं ये 5 खिलाड़ी

MP के श्रद्धालुओं के लिए गुड न्यूज, 2 भारत गौरव ट्रेनों का होगा संचालन, इन तीर्थस्थलों का मिलेगा दर्शन

Patna: अब घर में नहीं घुसेगा नाले का पानी, ओवरफ्लो होने से बचाएगा स्मार्ट सिस्टम, सीएम करेंगे उद्घाटन

ट्रंप-पुतिन में हुई बात, क्या रूस-यूक्रेन युद्धविराम की मिलेगी खुशखबरी, कहां फंसा पेंच?

बड़ी खबर! फोन पर पुतिन-ट्रंप में हुई 2 घंटे बातचीत, रूस-यूक्रेन के बीच हो सकता है सीजफायर

अब सिर्फ कैब नहीं, Uber से करें दिल्ली मेट्रो का भी सफर; उबर ऐप पर ऐसे होगी टिकट बुकिंग
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited