कहीं गले तक डूबे लोग, तो कहीं लापता लोगों की तलाश...तस्वीरें बता रहीं बाढ़ से कैसा मचा हाहाकार

उत्तर भारत में प्रचंड गर्मी के बाद अब भारी बारिश और बाढ़ से हाहाकार मचा हुआ है। यूपी, उत्तराखंड से लेकर बिहार, हिमाचल और असम में बारिश और बाढ़ का रौद्र रूप दिख रहा है। उत्तर से लेकर दक्षिण तक जलप्रलय नजर आ रहा है। खास तौर पर उत्तर भारतीय राज्यों में बादलों ने ऐसी आफत बरसाई कि सूखे मैदान नजर आने वाले इलाके विशाल तालाब बने नजर आ रहे हैं। असम में तो बाढ़ ने काजीरंगा वन्यजीव उद्यान में भारी तबाही मचाई है और सैकड़ों जानवर मारे गए हैं। बाढ़ की तबाही की ऐसी ही कुछ तस्वीरें देखिए।

पीलीभीत में बाढ़
01 / 11

पीलीभीत में बाढ़

यूपी के पीलीभीत में लगातार मानसूनी बारिश के कारण बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का ड्रोन शॉट।

पीलीभीत में भारी बारिश
02 / 11

पीलीभीत में भारी बारिश

यूपी के पीलीभीत में बारिश के बाद पानी में डूबी सड़क से गुजरते लोग।

शाहजहांपुर में सेना के जवान तैनात
03 / 11

शाहजहांपुर में सेना के जवान तैनात

यूपी के शाहजहांपुर में गर्रा और खन्नौत नदियों में बढ़ते जल स्तर के बाद बचाव और राहत अभियान के दौरान सेना के जवान।

मुरादाबाद में रामगंगा नदी उफान पर
04 / 11

मुरादाबाद में रामगंगा नदी उफान पर

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में लगातार मॉनसूनी बारिश के कारण रामगंगा नदी के उफान पर आ गई। बाढ़ के बाद एक गांव में पानी में डूबी सड़क से गुजरते लोग।

असम में जानवर भी चपेट में आए
05 / 11

असम में जानवर भी चपेट में आए

असम के कामरूप जिले के हाजो के पास बरहार्डिया में ब्रह्मपुत्र नदी पार करने के बाद बाढ़ प्रभावित क्षेत्र से आए एक जंगली हाथी को भगाने की कोशिश कर रहे सुरक्षाकर्मी।

गुवाहाटी में लापता बच्चे की तलाश
06 / 11

गुवाहाटी में लापता बच्चे की तलाश

गुवाहाटी में एनडीआरएफ और एसडीआरएफ कर्मी शनिवार, 6 जुलाई, 2024 को गुवाहाटी के ज्योतिनगर इलाके में बाढ़ के पानी में बह गए 8 साल के लड़के के लिए खोज अभियान चलाया।

मुंबई के अंधेरी का दृश्य
07 / 11

मुंबई के अंधेरी का दृश्य

मुंबई में अंधेरी सबवे के पास भारी बारिश के बाद बाढ़ वाली सड़क से गुजरती एक बस।

उधम सिंह नगर में बाढ़
08 / 11

उधम सिंह नगर में बाढ़

उत्तराखंड के उधम सिंह नगर में 8 जुलाई, 2024 भारी बारिश के बाद बाढ़ग्रस्त पकड़िया बंगाली इलाके से लोग राहत शिविर में चले गए।

चंपावत में बचाव अभियान
09 / 11

चंपावत में बचाव अभियान

चंपावत जिले में भारी मानसूनी बारिश के बाद बाढ़ प्रभावित क्षेत्र से लोगों को बचाया गया।

दिल्ली मुनक नहर बांध में दरार
10 / 11

दिल्ली मुनक नहर बांध में दरार

नई दिल्ली में मुनक नहर की एक उप-शाखा में दरार के बाद बाढ़ के हालात पैदा हो गए।

चंपावत मेंं बचाव अभियान
11 / 11

चंपावत मेंं बचाव अभियान

चंपावत जिले में भारी मानसूनी बारिश के बाद बाढ़ प्रभावित क्षेत्र से लोगों को बचाया गया।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited