जहां बापू का हुआ था जन्म, डूब गया वो पोरबंदर! बाढ़ में फंसे लोगों का हो रहा रेस्क्यू; देख लें तस्वीरें

गुजरात के पोरबंदर में भारी बारिश से लोगों का बुरा हाल है। लोगों के घरों पानी से भर आए हैं। घर की पहली मंजिल तक पानी लगा हुआ है। बाढ़ में फंसे लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। लोगों को इस मुश्किल परिस्थिति से बाहर निकलने के लिए दमकल कर्मियों को भारी मशक्कत करनी पड़ी। तस्वीरें में देखिए यहां के हालात- (रिपोर्ट- हितेन विठलानी)

पोरबंदर के हालात
01 / 10

पोरबंदर के हालात

गुजरात के पोरबंदर में भारी बारिश से पूरे इलाके में बाढ़ आ गई है। जगह-जगह पर जलभराव हो गया है। दमकल टीम इस दर्दनाक हालत में फंसे लोगों का रेस्कू कर रही है। घरों में ऊपर तक पानी भर आया है।​

घरों में भर आया पानी
02 / 10

घरों में भर आया पानी

दमकल कर्मचारियों ने रोकड़िया हनुमान मंदिर के पास से करीब 13 लोगों का रेस्कू कर बाहर निकाला। घरों के हालात ऐसे हो गए हैं कि पहले मंजिल तक पानी भर आया है।​

बाढ़ में फंसे लोगों का रेस्क्यू
03 / 10

बाढ़ में फंसे लोगों का रेस्क्यू

लोगों को इस मुश्किल परिस्थिति से बाहर निकलने के लिए दमकल कर्मियों को भारी मशक्कत करना पड़ी। लेकिन, लोगों का रेस्क्यू कर उन्हें सुरक्षित जगहों तक पहुंचाया गया।

बाढ़ का कहर
04 / 10

बाढ़ का कहर

यहां बड़े स्तर पर हो रही भारी बारिश ने विकराल रूप ले लिया। जिस कारण आम जीवन काफी प्रभावित हुआ है। बारिश की वजह से जिले में जनजीवन ठप हो गया है।​

जलभराव से परेशान लोग
05 / 10

जलभराव से परेशान लोग

पोरबंदर में लगातार हो रही भारी बारिश की वजह से अभी जलभराव की हालत और खराब होने की आशंका है। यहां हालात अभी और बिगड़ने की संभावना है।

जल जमाव से परेशान लोग
06 / 10

जल जमाव से परेशान लोग

​भारी बारिश से हो रहे जल भराव ने लोगों को जीवन पर काफी असर डाला है। साथ ही भारी बारिश और जलभराव के कारण कई हाईवे बंद कर दिए गए हैं।​

जूनागढ़
07 / 10

जूनागढ़

जूनागंढ़ में भी शुक्रवार सुबह से भारी बारिश हो रही है। जिस कारण पूरे जिले में जलभराव से जनजीवन तितर-बितर हो गाया है।​

बारिश का कहर
08 / 10

बारिश का कहर

​बारिश का कहर देखते हुए पूरे शहर में 22 जुलाई तक के लिए रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है। मानसून की वजह से पूरे इलाके में कई दिनों से बारिश हो रही है।​

घरों में भर आया पानी
09 / 10

घरों में भर आया पानी

मॉनसून की भारी बारिश के कारण पूरे प्रदेश में बारिश हो रही है। जिस वजह से सोनरख नदी उफान पर है। पिछले दिनों यहां भारी बारिश से पोरबंदर के कई जगहों पर लोग जल जमाव से परेशान हैं।​

बाढ़ से प्रभावित जीवन
10 / 10

बाढ़ से प्रभावित जीवन

भारी बारिश और जल जमाव से यहां के स्थानीय लोगों का जीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। लोगों के पूरे घर में पानी पर आया है। कहीं-कहीं घर पहली मंजिल तर पानी जमा हो चुका है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited