मोदी 3.0 सरकार में वो 'हैवीवेट मिनिस्टर' जिनका मंत्रालय रहा बरकरार..

मोदी 3.0 सरकार में राजनाथ सिंह, अमित शाह, नितिन गडकरी, निर्मला सीतारमण, अश्निनी वैष्णव, जयशंकर समेत कई दिग्गजों का मंत्रालय बरकरार रखा गया है।

मोदी 30 सरकार में वो हैवीवेट मिनिस्टर जिनका मंत्रालय रहा बरकरार
01 / 07

मोदी 3.0 सरकार में वो 'हैवीवेट मिनिस्टर' जिनका मंत्रालय रहा बरकरार..

मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल में 72 नेताओं ने मंत्री पद की शपथ ली, जिनके विभागों का बंटवारा कर दिया गया है। राजनाथ सिंह, अमित शाह, नितिन गडकरी, निर्मला सीतारमण, अश्निनी वैष्णव, जयशंकर समेत कुछ दिग्गजों का मंत्रालय बरकरार रखा गया है।

राजनाथ सिंह
02 / 07

​राजनाथ सिंह​

राजनाथ सिंह पिछली सरकार में भी रक्षा मंत्री थे​, इस बार भी वही मंत्रालय मिला है

अमित शाह
03 / 07

​अमित शाह​

अमित शाह पिछली सरकार में भी गृह मंत्री थे, इस बार भी वही मंत्रालय मिला है

नितिन गडकरी
04 / 07

​नितिन गडकरी​

नितिन गडकरी पिछली सरकार में रोड ट्रांस्पोर्ट मिनिस्टर रहे हैं इस बार भी वही मिला है

निर्मला सीतारमण
05 / 07

​निर्मला सीतारमण​

निर्मला सीतारमण पिछली सरकार वित्त मंत्री थीं, इस बार भी वही मंत्रालय मिला है​

जयशंकर
06 / 07

​जयशंकर​

जयशंकर पिछली सरकार में भी विदेश मंत्री थे, इस बार भी वही मंत्रालय मिला है

अश्विनी वैष्णव
07 / 07

​अश्विनी वैष्णव​

अश्विनी वैष्णव के पास पिछली सरकार में रेल, सूचना एवं प्रसारण मंत्री, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय था इस बार भी वही है

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited