हिमाचल प्रदेश में फ्लड जैसै हालात, मलबे में फंसी एचआरटीसी की बसें, देखें तस्वीरें

हिमाचल प्रदेश करसोग में एकाएक सड़कों पर मलवा आने से फ्लैश फ्लड जैसे हालात नजर आ रहे हैं। जहां मलबे में एचआरटसी सहित अन्य छोटी गाड़ियां भी फंस गई हैं। आइए तस्वीरों में देखें यहां के हालात-

सड़कों पर मलवा
01 / 05

सड़कों पर मलवा

हिमाचल प्रदेश में मॉनसून की रफ्तार बढ़ने से कई जगहों पर लैंडस्लाइडिंग हुई है। यहां बारिश बढ़ने से फ्लैश फ्लड जैसे हालात देखने को मिल रहे हैं।

मलवे से ढ़का रास्ता
02 / 05

मलवे से ढ़का रास्ता

तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि मलवा इस तरह से सड़कों पर फैला कि रास्तों का नामों निशान नहीं है। पूरे सड़क पर सिर्फ मलवा ही मलवा बिखड़ा पड़ा है।

छोड़ी गाड़ियां  भी फंसी
03 / 05

छोड़ी गाड़ियां भी फंसी

एकाएक मलवे के सड़कों पर आने से यहां से गुजरने वाली बसें इन मलवों में फंस गई।बीती रात से सुबह तक यहां भारी बारिश होने से इस तरह के हालात बने और यहां से गुजरने वाली बसें मलवे में फंस गईं।

प्राईवेट बसों का बुरा हाल
04 / 05

प्राईवेट बसों का बुरा हाल

मंडी जिले के करसोग में करसोग-शिमला मार्ग पर बग्शाड से एक किलोमीटर आगे एकाएक मलबा आने से एचआरटीसी की और प्राईवेट बसें और अन्य छोटी गाडियां फंस हुई हैं।​

फ्लैश फ्लड जैसे हालात
05 / 05

फ्लैश फ्लड जैसे हालात

मूसलधार बारिश से फ्लैश फ्लड आया और यहां पर एचआरटीसी की बसें मलबे की चपेट में आ गई हैं। दरअसल, रात ठहराव के लिए तलेहन में सड़क किनारे इन बसों को पार्क किया गया था।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited