होम लाइव टीवी citiesशहर फोटोज अगली
खबर

नवाबों की नगरी की 5 खूबसूरत इमारतें, दिलचस्प है इनका इतिहास, देखें PHOTOS

नवाबों के शहर लखनऊ की बात ही खास है। आपने यहां के तहजीब, खान-पान और बाजारों के बारे में सुना ही होगा। लेकिन, क्या आप यहां के ऐतिहासिक इमारतों के बारे में जानते हैं। अगर नहीं, तो आइए आज यहां के कुछ खूबसूरत इमारतों का दीदार करते हैं-

बड़ा इमामबाड़ा बड़ा इमामबाड़ा
01 / 05
Share

बड़ा इमामबाड़ा

लखनऊ का बड़ा इमामबाड़ा एक ऐतिहासिक धरोहर है। इसे भूल-भुलैया भी कहा जाता है। इस इमारत को अवध के नवाब आसिफुद्दौला ने बनवाया था। इसमें कई रास्ते हैं, लोग यहां जाने के बाद भ्रम में पड़ जाते हैं।

रूमी दरवाजा रूमी दरवाजा
02 / 05
Share

​रूमी दरवाजा

लखनऊ की शान इस इमारत को भी नवाब आसिफुद्दौला ने बननाया था। रूमी दरवाजा लखनऊ की पहचान है। लोग इसे यहां का सिग्नेचर टावर मानते हैं। इस इमारत को नवाब ने लोगों को रोजगार देने के लिए बनवाया था।

03 / 05
Share

सतखंडा

इस इमारत को बादशाह मोहम्मत अली शाह ने बनवाया था। इसकी वास्तुकला देखते ही बनती है। इसे 7 मंजिलों का बनाया जाना था। जब इस इमारत की 5 मंजिल ही बनी थी तो बादशाह की मौत हो गई और इसका निर्माण अधूरा ही रह गया।

04 / 05
Share

जामा मस्जिद

लखनऊ स्थित जामा मस्जिद हुसैनाबाद में स्थित है। इसे साल 1839 में बनवाया गया था। इस इमारत को भी बादशाह मोहम्मद अली शाह ने बनवाया था। बादशाह के मौत के बाद उनकी पत्नी मलिका जहां साहिबा ने 1845 में इसका निर्माण पूरा करवाया था।

05 / 05
Share

दिलकुशा कोठी

दिलकुशा कोठी अवध के नवाबों की शिकारगाह थी। बादशाह गर्मियों में यहां आराम किया करते थे। इसका निर्माण 1800 के आसपास मेजर गौरे ओसले ने कराया था। पारंपरिक स्थानिय वास्तुकला की तुलना में यह सबसे ज्यादा ऊंचा है।