Hosapete Railway Station: हम्पी स्मारकों की तर्ज पर तैयार हुआ स्टेशन का डिजाइन, दिखेंगे विजयनगर के सिक्के भी

पुनर्विकसित किया गया कर्नाटक का होसपेट रेलवे स्टेशन (Hosapete Railway Station) यहां के विजयनगर जिले में स्थित है, बताते हैं कि इस स्टेशन को हम्पी स्मारकों (Hampi monuments) की तर्ज पर तैयार किया गया है, बताते हैं कि ये रेलवे स्टेशन आधुनिकता के साथ पुरातन भारतीय संस्कृति का शानदार मिश्रण है, यहां पर यात्रियों के लिए तमाम सुविधाएं भी विकसित की जा रही हैं, पुनर्विकसित होने के बाद ये रेलवे स्टेशन किसी बड़े मॉल या एयरपोर्ट की तरह दिखाई दे रहे हैं।

01 / 08
Share

​होसपेटे रेलवे स्टेशन विजयनगर जिले में स्थित​

होसपेटे रेलवे स्टेशन विजयनगर जिले में स्थित है हम्पी विजयनगर साम्राज्य की राजधानी थी यह अब केवल खंडहरों के रूप में ही है।

02 / 08
Share

​होसपेट रेलवे स्टेशन को पुनर्विकसित किया गया है​

होसपेट रेलवे स्टेशन को पुनर्विकसित किया गया है इस स्टेशन का डिजाइन हम्पी स्मारकों की तर्ज पर तैयार किया गया है।

03 / 08
Share

​ विजयनगर के सिक्कों की भी झलक​

होसपेट रेलवे स्टेशन पर आपको विजयनगर के सिक्कों की भी झलक देखने को मिलेगी

04 / 08
Share

​हम्पी मध्यकालीन हिंदू राज्य विजयनगर साम्राज्य की राजधानी थी​

हम्पी मध्यकालीन हिंदू राज्य विजयनगर साम्राज्य की राजधानी थी यह नगर अब हम्पी (पम्पा से निकला हुआ) नाम से जाना जाता है और अब केवल खंडहरों के रूप में ही अवशेष है।

05 / 08
Share

​यूनेस्को के विश्व के विरासत स्थलों में शामिल ​

देखने पर जानकारी होती है कि कभी यहां एक समृद्धशाली सभ्यता थी। यह नगर यूनेस्को के विश्व के विरासत स्थलों में शामिल है।

06 / 08
Share

​यहां 500 से अधिक समारक चिन्ह ​

हर साल यहां हजारों टूरिस्ट आते हैं यहां 500 से अधिक समारक चिन्ह हैं।

07 / 08
Share

​हम्पी का विशाल फैलाव गोल चट्टानों के टीलों में विस्तृत ​

हम्पी का विशाल फैलाव गोल चट्टानों के टीलों में विस्तृत है। घाटियों और टीलों के बीच पाँच सौ से भी अधिक स्मारक चिह्न हैं।

08 / 08
Share

​चबूतरे, राजकोष आदि असंख्य इमारतें हैं​

इनमें मंदिर, महल, तहख़ाने, जल-खंडहर, पुराने बाज़ार, शाही मंडप, गढ़, चबूतरे, राजकोष आदि असंख्य इमारतें हैं।