आसमान में फटने वाला है एक तारा...बिना दूरबीन देख पायेंगे ये दुर्लभ नजारा!

Coronae Borealis Explosion: अंतरिक्ष की बातों में आपको अगर इंट्रेस्ट है तो बता दें कि इस साल सितंबर 2024 में एक बौना तारा जिसे कोरोना बोरेलिस या टी सीआरबी (t CrB) कहते हैं ये फटने वाला है, इसे बिना दूरबीन देख पायेंगे ऐसा कहा जा रहा है।

अंतरिक्ष की दुनिया रहस्य और रोमांच से भरी है
01 / 07

​अंतरिक्ष की दुनिया रहस्य और रोमांच से भरी है​

अंतरिक्ष की दुनिया खासी रहस्य और रोमांच से भरी है और यहां आए दिन हैरान करने वाले वाकये सामने आते रहते हैं, ऐसे ही एक बौना तारा जिसे कोरोना बोरेलिस या t CrB कहते हैं वो फटने (Coronae Borealis Explosion) वाला है ये घटना करीब 80 साल बाद होती है इस तरह की घटना साल 1946 में हुई थी और अब ये इस साल सितंबर 2024 में होने की उम्मीद है, अंतरिक्ष वैज्ञानिकों के मुताबिक इस घटना को बिना दूरबीन यानी नंगी आंखों से देखा जा सकता है लोगों को इसका बेसब्री से इंतजार है।और पढ़ें

पृथ्वी से लगभग तीन हजार प्रकाश वर्ष दूर
02 / 07

​पृथ्वी से लगभग तीन हजार प्रकाश वर्ष दूर​

यहां जिस बौने तारे की बात हो रही है वो पृथ्वी से लगभग तीन हजार प्रकाश वर्ष दूर कोरोना बोरेलिस या टी सीआरबी ( t coronae borealis) है।

दुनिया भर के वैज्ञानिक उत्साहित
03 / 07

​दुनिया भर के वैज्ञानिक उत्साहित​

उसे लेकर दुनिया भर के वैज्ञानिक उत्साहित हैं ऐसा इसलिए चूंकि ये घटना कई सालों में एक बार होती है, वैज्ञानिकों का कहना है कि ये सफेद बौना तारा अब फटने वाला है

ऐसा विस्फोट लगभग 80 साल में एक बार
04 / 07

​ऐसा विस्फोट लगभग 80 साल में एक बार​

ऐसा विस्फोट लगभग 80 साल में एक बार होता है ये घटना कुछ-कुछ वैसी ही है जैसा हैली धूमकेतू है हालांकि ये एक नोवा है

साल 1946 में ऐसा विस्फोट देखा गया था
05 / 07

​साल 1946 में ऐसा विस्फोट देखा गया था​

अंतरिक्ष वैज्ञानिकों के मुताबिक टी सीआरबी में विस्फोट हमेशा नहीं होता है इस विस्फोट से पहले साल 1946 में ऐसा विस्फोट देखा गया था और अब ये दुर्लभ घटना होने जा रही है

अभी से सितंबर 2024 के बीच होने की उम्मीद
06 / 07

​अभी से सितंबर 2024 के बीच होने की उम्मीद​

विस्फोट हर 8 दशक यानी करीब 80 साल बाद होता है और अब ये अभी से सितंबर 2024 के बीच होने की उम्मीद जताई जा रही है

किसी महंगे दूरबीन की आवश्यकता नहीं
07 / 07

​किसी महंगे दूरबीन की आवश्यकता नहीं!​

वैज्ञानिकों का कहना है कि इस दुर्लभ घटना को देखने के लिए किसी महंगे दूरबीन की आवश्यकता नहीं होगी यानी विस्‍फोट के वक्‍त आकाश में होने वाले बदलाव शायद नग्‍न आंखों से भी दिख सकते हैं

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited