दक्षिण कोरिया में कैसे क्रैश हुआ 15 साल पुराना विमान? जिसमें 179 ने गंवाई जान; तस्वीरों में देखें भयावह मंजर

South Korea Plane Crash: दक्षिण कोरिया के मुआन शहर में एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में कम से कम 176 लोगों की मौत हो गई। दक्षिण कोरिया में अबतक का यह सबसे वीभत्स प्लेन हादसों में से एक है। देश की राष्ट्रीय अग्निशमन एजेंसी ने बताया कि बचाव दल मुआन शहर स्थित इस हवाई अड्डे पर 'जेजू एयर' यात्री विमान से लोगों को निकालने की कोशिश में जुटा हुआ है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, विमान में 181 यात्री सवार थे।

01 / 06
Share

कैसे क्रैश हुआ विमान?

दक्षिण कोरिया के दक्षिण-पश्चिमी काउंटी मुआन शहर में 'जेजू एयर' का एक विमान लैंडिंग के समय रनवे से फिसलकर एक बाड़े की दीवार से टकरा गया। 181 यात्रियों में से कम से कम 179 लोगों की मौत हो गई।

02 / 06
Share

कितना पुराना था विमान?

परिवहन मंत्रालय ने बताया कि विमान 15 वर्ष पुराना बोइंग 737-800 जेट था, जो बैंकॉक से लौट रहा था और दुर्घटना स्थानीय समयानुसार सुबह नौ बजकर तीन मिनट पर हुई।

03 / 06
Share

पक्षी के टकराने की संभावना

मुआन में हुए घातक विमान हादसे के प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि उन्होंने विमान के इंजन में आग की लपटें देखी और विस्फोटों की आवाजें सुनी। संभावना जताई जा रही है कि पक्षी के टकराने से लैंडिंग गियर में खराबी हो सकती है।

04 / 06
Share

क्या लैंडिंग गियर के बिना उतरा विमान?

स्थानीय टीवी स्टेशनों द्वारा प्रसारित वीडियो में विमान को बिना लैंडिंग गियर लगाए उतरने का प्रयास करते हुए दिखाया गया है। अधिकारियों का मानना ​​है कि लैंडिंग गियर में खराबी, संभवतः पक्षी के टकराने के कारण हुई, जो दुर्घटना का कारण हो सकती है।

05 / 06
Share

हादसे की जांच शुरू

अन्य स्थानीय टीवी चैनलों द्वारा प्रसारित वीडियो में विमान से काले धुएं का गुबार उठते देखा गया। पुलिस और अग्निशमन अधिकारी सटीक कारण का पता लगाने के लिए मौके पर जांच कर रहे हैं।

06 / 06
Share

तबाह हो गया विमान

मुआन अग्निशमन केंद्र के प्रमुख ली जियोंग-ह्योन ने बताया कि विमान पूरी तरह से नष्ट हो गया है और मलबे के बीच केवल 'टेल असेंबली' ही पहचानी जा सकती है। ली ने बताया कि कर्मचारी दुर्घटना के कारणों के बारे में विभिन्न संभावनाओं की जांच कर रहे हैं।