वंदे भारत एक्सप्रेस से कितनी अलग होगी वंदे भारत स्लीपर, जानिए स्पीड, कोच और सुविधाएं

Vande Bharat Express: भारत में वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पूरी कामयाबी के साथ दौड़ रही है और इसके नेटवर्क में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। इसके आने के बाद यात्रा का समय काफी कम हो गया है। देश में मौजूदा समय में अलग-अलग राज्यों के कई शहरों में वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन दौड़ रही है।

01 / 07
Share

​वंदे भारत एक्सप्रेस ने मचाई धूम​

ये सेमी-हाई-स्पीड ट्रेन देश में सफल रही है और अपने रफ्तार और सुविधाओं के लिए सबकी पसंदीदा बन गई है। 2019 में वंदे भारत एक्सप्रेस की 18 ट्रेनों को लॉन्च किया गया था और भारतीय रेलवे के लिए ये गेमचेंजर साबित हुई है।

02 / 07
Share

​वंदे भारत स्लीपर होगी लॉन्च​

इन ट्रेनों की कामयाबी के बाद अब भारतीय रेलवे स्लीपर कोच वाली वंदे भारत स्लीपर एक्सप्रेस लॉन्च करने जा रहा है। वंदे भारत स्लीपर पर काम तेजी से आगे बढ़ रहा है और पहली ट्रेन का रूट भी तय हो गया है। दो महीने में ट्रायल शुरू होगा।

03 / 07
Share

​राजधानी एक्सप्रेस के रूट पर चलेगी​

इसे राजधानी एक्सप्रेस के रूट पर चलाया जाएगा। सबसे पहले इस ट्रेन को दिल्ली-मुंबई रूट पर चलाया जाएगा। इस ट्रेन में एस और नॉन एसी दोनों की कोच होंगे। वंदे भारत एक्सप्रेस स्लीपर ट्रेनें राजधानी की तुलना में तेज चलेगी।

04 / 07
Share

अगस्त तक बनकर होगी तैयार

वंदे भारत स्लीपर ट्रेन अगस्त में चेन्नई स्थित इंटीग्रल कोच फैक्ट्री से बनकर बाहर आ जाएंगी। जबकि पांच से छह माह तक ट्रॉयल के बाद यात्री वंदे भारत स्लीपर ट्रेन में सफर का आनंद उठा सकेंगे।

05 / 07
Share

​16-20 कोच होंगे​

स्लीपर ट्रेनों के प्रोटोटाइप सभी तैयार हैं और उनमें एसी और गैर-एसी दोनों कोचों के लिए स्लीपिंग बर्थ शामिल होंगे। वंदे भारत एक्सप्रेस स्लीपर में कोचों की संख्या लगभग 16-20 होगी।

06 / 07
Share

​130 किलोमीटर प्रतिघंटा की होगी रफ्तार​

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वंदे भारत स्लीपर ट्रेन की रफ्तार शुरुआत में 130 किमी प्रतिघंटा रहेगी। बाद में इसे 160-200 के बीच बढ़ा जाएगा। इसे इसी साल लॉन्च कर दिया जाएगा। इसके लिए 200 वंदे भारत स्लीपर ट्रेन का निर्माण किया जाएगा।

07 / 07
Share

​आरामदायक होगा सफर​

वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि यात्रियों का सफर इसमें बेहर आरामदायक हो। यात्रियों को अलग-अलग बर्थ में जाने में भी किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े।