अंतरिक्ष में बिना ऑक्सीजन के कैसे जलता है सूर्य? इसके पीछे भी है तगड़ा साइंस
आग जलाने के लिए हमें क्या चाहिए? आपका जवाब होगा माचिस और लकड़ी। लेकिन सबसे सटीक उत्तर है- ऑक्सीजन। यह बात हमने अक्सर सुनी भी होगी कि आग को जलने के लिए ऑक्सीजन की जरूरत होती है। पृथ्वी पर तो ऑक्सीजन हवा के साथ हमें मिलती रहती है, लेकिन स्पेस में ऑक्सीजन नहीं होती। यही वजह है कि अंतरिक्ष में मानव जीवन संभव नहीं है। ऐसे में सवाल उठता है कि स्पेस में ऑक्सीजन नहीं है तो फिर सूर्य कैसे जलता रहता है?
जलता हुआ तारा है सूर्य
हमारे सौरमंडल का सबसे बड़ा तारा सूर्य है। सभी ग्रह इसके चारों ओर चक्कर लगाते हैं। सूर्य ऊर्जा का सबसे शक्तिशाली भंडार है और हाइड्रोजन हीलियम जैसी गैसों का यह विशाल गोला है।
सूर्य कभी जलता नहीं
अगर आप अब भी सोचते हैं कि सूर्य जलता है, तो ऐसा नहीं है। सूर्य जलता नहीं है। यह चमकता है, क्योंकि यह गैस का एक बहुत बड़ा गोला है।
सूरज में होती है परमाणु संलयन क्रिया
सूर्य में परमाणु संलयन क्रिया होती है। यह तब होता है जब एक प्रोटॉन, दूसरे प्रोटॉन से टकराकर आपस में चिपक जाते हैं और ऊर्जा पैदा करते हैं।
ऐसे बनता है सूर्य में प्रकाश
सूर्य में बनने वाली ऊर्जा प्रोटॉन और इलेक्ट्रॉन कणों को गर्म कर देती है। इसका तापमान इतना ज्यादा हो जाता है कि यह तारे के केंद्र से बाहर जाता प्रतीत होता है। एक समय यह पूरे अंतरिक्ष में फैल जाता है।
ऊष्मा और प्रकाश में बदलता है तापमान
सूर्य का बढ़ता तापमान ऊष्मा और प्रकाश में बदल जाता है।
हीलियम में बदल जाती है हाइड्रोजन
वैज्ञानिक कभी-कभी सूर्य के जलने के पीछे हाइड्रोजन को कारण मानत हैं, लेकिन सच यह है कि हाइड्रोजन विलीन होकर हीलियम में बदल जाती है, जिस कारण ऑक्सीजन की जरूरत ही नहीं होती।
IPL 2025 ऑक्शन में अनसोल्ड रहे खिलाड़ी ने जड़ दिया सबसे तेज शतक
रविंद्र जडेजा अपनी ही टीम के बल्लेबाजों पर भड़के, रोहित-विराट को दी नसीहत
सूखे लकड़ी शरीर पर भी मास चढ़ा देंगे ये चमत्कारी फूड, सर्दियों में खाएंगे तो शरीर भी रहेगा गर्म, बढ़ेगी इम्यूनिटी पावर
Photos: जम्मू-कश्मीर में हाड़ कंपाने वाली ठंड, श्रीनगर में -8.5 डिग्री पहुंचा पारा, जलाशयों में जमी बर्फ
ये डायरेक्टर्स शादीशुदा होने के बावजूद बॉलीवुड की हसीनाओं से लगा बैठे थे दिल, हदें पार करने के बाद भी नहीं हुआ था पछतावा!
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited