कैसे मारा गया हिजबुल्ला चीफ हसन नसरल्ला? इजराइली सेना ने बताई पूरी कहानी

Israel Killed Hezbollah chief: इजराइली सेना का कहना है कि बेरूत हमले में हिजबुल्ला नेता हसन नसरल्ला मारा गया। आखिर ये कैसे हुआ, वो मारा गया है भी या नहीं? ऐसे तमाम सवाल खड़े हो रहे हैं। इजरायल की ओर दर्जनों रॉकेट दागे गए। आपको बताते हैं कि इजराइली सेना ने क्या कुछ कहा है।

हिजबुल्ला के नेता को इजराइली सेना ने मार गिराया
01 / 06

हिजबुल्ला के नेता को इजराइली सेना ने मार गिराया

इजराइली सेना ने शनिवार को दावा किया कि उसने बेरूत में शुक्रवार को किए गए एक हमले में हिजबुल्ला के नेता हसन नसरल्ला को मार गिराया। सेना ने कहा कि जब हिजबुल्ला का नेतृत्व बेरूत के दक्षिण में दहियेह स्थित अपने मुख्यालय में बैठक कर रहा था तभी एक सटीक हवाई हमला किया गया।

भीषण विस्फोटों से ध्वस्त हो गईं कई ऊंची इमारतें
02 / 06

भीषण विस्फोटों से ध्वस्त हो गईं कई ऊंची इमारतें

इजराइली सेना ने कहा कि हिजबुल्ला के दक्षिणी मोर्चे के कमांडर अली कार्की और उसके अन्य कमांडर भी हमले में मारे गए हैं। इससे पहले, सेना ने बताया था कि उसने नसरल्ला को निशाना बनाकर शुक्रवार को बेरूत स्थित हिजबुल्ला के केंद्रीय मुख्यालय पर हमला किया, जहां एक के बाद एक भीषण विस्फोटों से कई ऊंची इमारतें ध्वस्त हो गईं।और पढ़ें

हिजबुल्ला ने इस संबंध में अभी कोई टिप्पणी नहीं की
03 / 06

हिजबुल्ला ने इस संबंध में अभी कोई टिप्पणी नहीं की

लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि इस हमले में कम से कम छह लोगों की मौत हो गई और 91 अन्य लोग घायल हो गए। नसरल्ला तीन दशक से अधिक समय से हिजबुल्ला का नेतृत्व कर रहा था। हिजबुल्ला ने नसरल्ला के मारे जाने के संबंध में अभी कोई टिप्पणी नहीं की है। इजराइल ने शनिवार को हिजबुल्ला के खिलाफ भीषण हवाई हमले जारी रखे और चरमपंथी संगठन ने भी इजराइल की ओर दर्जनों रॉकेट दागे।और पढ़ें

रिजर्व सैनिकों की तीन बटालियन को कर रही सक्रिय
04 / 06

रिजर्व सैनिकों की तीन बटालियन को कर रही सक्रिय

इजराइली सेना ने कहा कि वह लेबनान के साथ तनाव बढ़ने के बीच अतिरिक्त रिजर्व सैनिकों को तैनात कर रही है। सेना ने शनिवार सुबह कहा कि वह रिजर्व सैनिकों की तीन बटालियन को सक्रिय कर रही है। इससे पहले सप्ताह की शुरुआत में दो बटालियन को संभावित जमीनी आक्रमण के मद्देनजर प्रशिक्षण देने के लिए उत्तरी इजराइल भेजा गया था। इजराइली सेना ने शनिवार सुबह दक्षिणी बेरूत और पूर्वी लेबनान की बेका घाटी में कई हमले किए।और पढ़ें

छह लोगों की मौत हो गई और 91 अन्य लोग घायल
05 / 06

छह लोगों की मौत हो गई और 91 अन्य लोग घायल

हिजबुल्ला ने शनिवार को उत्तरी और मध्य इजराइल तथा इजरायल के कब्जे वाले ‘वेस्ट बैंक’ पर दर्जनों रॉकेट दागे। बेरूत के दक्षिणी उपनगरों में रात भर जारी इजराइली हवाई हमलों के बाद आसमान में धुएं का गुबार छा गया। शहर में विस्थापितों के लिए बनाए गए आश्रय स्थलों पर लोगों की भीड़ एकत्र हो गई। अनेक लोग चौराहों, समुद्र तटों या अपनी कारों में सोए। राजधानी के ऊपर पहाड़ों की ओर जाने वाली सड़कों पर सैकड़ों लोगों को पैदल ही पलायन करते देखा गया जिनमें से कई की गोद में शिशु और हाथों में जरूरी सामान था। लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि इस हमले में कम से कम छह लोगों की मौत हो गई और 91 अन्य लोग घायल हो गए।और पढ़ें

संघर्ष के पूर्ण युद्ध में बदलने की आशंकाएं प्रबल
06 / 06

संघर्ष के पूर्ण युद्ध में बदलने की आशंकाएं प्रबल

लेबनान की राजधानी में इस हमले के कारण संघर्ष के पूर्ण युद्ध में बदलने की आशंकाएं प्रबल हो गई हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, इस सप्ताह लेबनान में हमलों में कम से कम 720 लोग मारे गए हैं। मृतकों की संख्या में और वृद्धि होने की आशंका है क्योंकि हताहतों की तलाश के लिए छह इमारतों के मलबे में तलाश अभियान अब भी जारी है। प्रारंभिक विस्फोट के बाद इजराइल ने दक्षिणी उपनगरों के अन्य क्षेत्रों पर कई हमले किए।और पढ़ें

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited