अंतरिक्ष में 1 दिन कितने घंटे का होता है? नहीं जानते होंगे, तो आज जान लें
पृथ्वी पर अंतरिक्ष में दिन को आमतौर पर अंतर्राष्ट्रीय स्पेस स्टेशन से गणना करते हैं तो स्पेस स्टेशन हर चक्कर में लगभग 45 मिनट रात के अंधेरे में और 45 मिनट दिन के उजाले में रहता है, धरती के 24 घंटे में स्पेस स्टेशन 16 बार धरती की परिक्रमा करता है।
45 मिनट रात के अंधेरे और 45 मिनट दिन के उजाले में
अंतरिक्ष की दुनिया के रहस्यों की बात करें तो ये अनगिनत हैं जो काफी अनसुलझे हैं वहीं स्पेस स्टेशन हर चक्कर में लगभग 45 मिनट रात के अंधेरे और 45 मिनट दिन के उजाले में रहता है। 24 घंटे में स्पेस स्टेशन 16 बार धरती की परिक्रमा करता है। धरती के एक दिन में स्पेस स्टेशन पर मौजूद अंतरिक्ष यात्री 16 सूर्योदय और 16 सूर्यास्त देखते हैं।
अंतर्राष्ट्रीय स्पेस स्टेशन से गणना करते हैं
पृथ्वी पर अंतरिक्ष में दिन को आमतौर पर अंतर्राष्ट्रीय स्पेस स्टेशन से गणना करते हैं, तो स्पेस स्टेशन हर चक्कर में लगभग 45 मिनट रात के अंधेरे में और 45 मिनट दिन के उजाले में रहता है,
अंतरिक्ष मे एक दिन 90 मिनट का
इस हिसाब से अंतरिक्ष मे एक दिन 90 मिनट का होता है, धरती के 24 घंटे में स्पेस स्टेशन 16 बार धरती की परिक्रमा करता है
16 सूर्योदय और 16 सूर्यास्त
इसका अर्थ ये हुआ कि अंतरिक्ष यात्री रोजाना 16 सूर्योदय और 16 सूर्यास्त देखता है।
आप किसी दूसरे ग्रह पर ना हों
हालांकि अंतरिक्ष में दरअसल कोई दिन नहीं होता है जब तक आप किसी दूसरे ग्रह पर ना हों
अंतरिक्ष के दिन और घंटे
अंतरिक्ष के दिन और घंटे कई बातों पर निर्भर करते हैं यानी चांद पर अलग, मंगल पर अलग
अंतरिक्ष की दुनिया के अपने तमाम रहस्य
वैसे अंतरिक्ष की दुनिया के अपने तमाम रहस्य हैं जिन्हें सुलझाने की कोशिश में सांइटिस्ट लगे रहते हैं
यूं ही नहीं बन सकतीं नागा साधु, औरतों को झेलने पड़ते हैं कई दर्द, जानकर कांप जाएगी रूह
बुधवार को किन्नरों से दान में मांग ले ये छोटी सी चीज, छप्पर फाड़कर बरसेगा पैसा
शाहीन अफरीदी ने वो कर दिखाया जो कोई भारतीय नहीं कर पाया
तारक मेहता शो की इस अभिनेत्री ने घटा लिया अपना 17 किलो वजन, बदल गया पूरा हुलिया, जानिए कैसे हुआ ये करिश्मा
ये सूखा पत्ता बदल देगा आपकी किस्मत, रंक से राजा बनाने की रखता है ताकत, नौकरी-व्यापार में पलट देगा पासा
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited