दुनिया का सबसे ऊंचा Battel field है सियाचिन, जानें सैनिकों को क्या सुविधाएं मिलती हैं
सियाचिन ग्लेशियर भारत के सबसे दुर्गम बॉर्डर में से एक है। यह दुनिया के सबसे ऊंचें वॉर जोन में शामिल है। इसे लेकर भारत पाकिस्तान के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा है। यहां पूरे साल बर्फ पड़ती है। बर्फ से ढके इस इलाके में भारत और पाकिस्तान के करीब 5000 सैनिक तैनात रहते हैं। ऐसे में क्या आपने सोचा है कि आखिर यहां तैनात भारतीय सैनिकों को कितनी सैलरी दी जाती है ? अगर नहीं, तो आइए आज इसके बारे में जानते हैं-
5000 सैनिक तैनात
सियाचिन ग्लेशियर समुद्र तल से करीब 5753 मीटर की ऊंचाई पर है, जिसे सबसे ऊंचाई वाले वॉर जोन में गिना जाता है। यहां भारत-पाकिस्तान के करीब 5000 सैनिक तैनात रहते हैं। सियाचिन ग्लेशियर में दिन के समय का तापमान भी -30 डीग्री रहता है, जो रात के समय -55 डिग्री तक पहुंच जाता है।
पूरे साल पड़ती है बर्फ
यह जगह पूरे साल बर्फ से ढकी रहती है साथ ही अक्सर यहां बर्फीले तूफान आते रहते हैं। भारतीय सैनिक इन मुश्किल हालातों में न सिर्फ डटे रहते हैं, बल्कि तमाम तरह की परेशानियों का सामना करते हुए दुश्मनों को मुंहतोड़ जवाब भी देते हैं।
भारतीय सैनिकों की सैलरी
क्या आपने कभी सोचा है कि इतनी कठिन हालात में रहने वाले इन भारतीय सैनिकों की सैलरी कितनी होती है ? अगर नहीं तो बता दें कि इन्हें सैलरी के अलावा भी हाई एल्टीट्यूड अलाउंस दिए जाते हैं। वहीं ये अलाउंस रैंक के हिसाब से अलग-अलग होती हैं।
हाई एल्टीट्यूड अलाउंस
आपको बता दें कि हाई एल्टीट्यूड अलाउंस तीन अलग-अलग यानी फर्स्ट कैटगरी, सेकेंड कैटेगरी और थर्ड कैटेगरी के अनुसार दी जाती है। यहां किसी भी सैनिक की तैनाती 3 महीने से अधिक समय के लिए नहीं होती है।
कैटेगरी-1
कैटगरी फर्स्ट- कैटेगरी 1 में तैनात सैनिक यानी लेफ्टिनेंट कर्नल, इनसे ऊपर वाले सैनिकों को 3400 प्रतिमाह, मेजर और इनके समकक्ष सैनिकों को 2700 प्रतिमाह, कैप्टन और समकक्ष को 1980 प्रतिमाह, लेफ्टिनेंट और समकक्ष को 1590 प्रतिमाह, जेसीओ और समकक्ष को 1440 प्रतिमाह दिए जाते हैं।
कैटेगरी -2
सेकेंड कैटेगरी- कैटेगरी 2 में तैनात लेफ्टिनेंट कर्नल और इससे ऊपर या समकक्ष को 5300 प्रतिमाह, मेजर और समकक्ष को 4100 प्रतिमाह, कैप्टन और समकक्ष को 3000 प्रतिमाह, लेफ्टिनेंट और समकक्ष को 2400 प्रतिमाह, जेसीओ और समकक्ष को 2160 रुपये हर महीने मिलते हैं।
कैटेगरी -3
थर्ड कैटेगरी- कैटेगरी 3 सबसे मुश्किल होती है। इसमें तैनात अधिकारियों को 25000 प्रतिमाह मिलते हैं। इसमें तैनात जेसीओ और समकक्ष को 17300 रुपये मिलते हैं।
स्पेशल कपड़े और इक्विपमेंट
इसके अलावा यहां तैनात सैनिकों को स्पेशल कपड़े, सेफ्टी इक्विपमेंट, स्पेशल गाड़िया और खास हथियार दिए जाते हैं।
सियाचिन में तैनात सैनिकों की सैलरी
सियाचिन में तैनात सैनिकों और अधिकारियों को 30 से 40 हजार रुपये तक सैलरी मिलती है। रिपोर्ट के मुताबिक सेना के सिपाहियों को 25 हजार मिलते हैं। वहीं लेफ्टिनेंट जनरल को 1, 82,200 से लेकर 2,24,100 सैलरी दी जाती है।
IPL 2025 में डेब्यू करेंगे ये खिलाड़ी
Dec 12, 2024
1983 में होता आईपीएल तो कौन खिलाड़ी होता किस टीम का कप्तान, AI ने बताया नाम
लड़कियों को मिलेंगे 50000 रुपये, बेस्ट है बिहार का ये स्कॉलरशिप
अभिषेक बच्चन-ऐश्वर्या राय के ग्रे-डिवोर्स का मिला सबूत? कल्ले-कल्ले शादी में पहुंचे Jr. बच्चन तो लोगों ने उठाए सवाल
माइलेज हो या ताकत, बजट हो या फीचर्स, 2024 में हर मामले में टॉप पर रहीं ये कारें
ऑक्शन में बचे हुए पर्स का क्या करती है आईपीएल टीमें, यहां जानें
NEET PG Counselling 2024 Round 2: जारी हुए एनईईटी पीजी काउंसलिंग राउंड 2 के परिणाम, mcc.nic.in से करें चेक
रोहित या राहुल कौन करे गाबा में ओपनिंग? रिकी पॉन्टिंग ने दी टीम इंडिया को सलाह
Toyota Urban Cruiser Electric SUV से हटा पर्दा, बहुत जल्द भारत में लॉन्च होगी EV
भारत या ऑस्ट्रेलिया? तीसरे टेस्ट के आगाज से पहले सुनील गावस्कर ने बताया किस टीम के पास है लय
केरल में बड़ा सड़क हादसा, ट्रक ने 4 छात्राओं को ट्रक ने मारी टक्कर; सभी की मौत
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited