दुनिया का सबसे ऊंचा Battel field है सियाचिन, जानें सैनिकों को क्या सुविधाएं मिलती हैं

सियाचिन ग्लेशियर भारत के सबसे दुर्गम बॉर्डर में से एक है। यह दुनिया के सबसे ऊंचें वॉर जोन में शामिल है। इसे लेकर भारत पाकिस्तान के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा है। यहां पूरे साल बर्फ पड़ती है। बर्फ से ढके इस इलाके में भारत और पाकिस्तान के करीब 5000 सैनिक तैनात रहते हैं। ऐसे में क्या आपने सोचा है कि आखिर यहां तैनात भारतीय सैनिकों को कितनी सैलरी दी जाती है ? अगर नहीं, तो आइए आज इसके बारे में जानते हैं-

01 / 09
Share

5000 सैनिक तैनात

सियाचिन ग्लेशियर समुद्र तल से करीब 5753 मीटर की ऊंचाई पर है, जिसे सबसे ऊंचाई वाले वॉर जोन में गिना जाता है। यहां भारत-पाकिस्तान के करीब 5000 सैनिक तैनात रहते हैं। सियाचिन ग्लेशियर में दिन के समय का तापमान भी -30 डीग्री रहता है, जो रात के समय -55 डिग्री तक पहुंच जाता है।

02 / 09
Share

पूरे साल पड़ती है बर्फ

यह जगह पूरे साल बर्फ से ढकी रहती है साथ ही अक्सर यहां बर्फीले तूफान आते रहते हैं। भारतीय सैनिक इन मुश्किल हालातों में न सिर्फ डटे रहते हैं, बल्कि तमाम तरह की परेशानियों का सामना करते हुए दुश्मनों को मुंहतोड़ जवाब भी देते हैं।

03 / 09
Share

भारतीय सैनिकों की सैलरी

क्या आपने कभी सोचा है कि इतनी कठिन हालात में रहने वाले इन भारतीय सैनिकों की सैलरी कितनी होती है ? अगर नहीं तो बता दें कि इन्हें सैलरी के अलावा भी हाई एल्टीट्यूड अलाउंस दिए जाते हैं। वहीं ये अलाउंस रैंक के हिसाब से अलग-अलग होती हैं।

04 / 09
Share

हाई एल्टीट्यूड अलाउंस

आपको बता दें कि हाई एल्टीट्यूड अलाउंस तीन अलग-अलग यानी फर्स्ट कैटगरी, सेकेंड कैटेगरी और थर्ड कैटेगरी के अनुसार दी जाती है। यहां किसी भी सैनिक की तैनाती 3 महीने से अधिक समय के लिए नहीं होती है।

05 / 09
Share

कैटेगरी-1

कैटगरी फर्स्ट- कैटेगरी 1 में तैनात सैनिक यानी लेफ्टिनेंट कर्नल, इनसे ऊपर वाले सैनिकों को 3400 प्रतिमाह, मेजर और इनके समकक्ष सैनिकों को 2700 प्रतिमाह, कैप्टन और समकक्ष को 1980 प्रतिमाह, लेफ्टिनेंट और समकक्ष को 1590 प्रतिमाह, जेसीओ और समकक्ष को 1440 प्रतिमाह दिए जाते हैं।

06 / 09
Share

कैटेगरी -2

सेकेंड कैटेगरी- कैटेगरी 2 में तैनात लेफ्टिनेंट कर्नल और इससे ऊपर या समकक्ष को 5300 प्रतिमाह, मेजर और समकक्ष को 4100 प्रतिमाह, कैप्टन और समकक्ष को 3000 प्रतिमाह, लेफ्टिनेंट और समकक्ष को 2400 प्रतिमाह, जेसीओ और समकक्ष को 2160 रुपये हर महीने मिलते हैं।

07 / 09
Share

कैटेगरी -3

थर्ड कैटेगरी- कैटेगरी 3 सबसे मुश्किल होती है। इसमें तैनात अधिकारियों को 25000 प्रतिमाह मिलते हैं। इसमें तैनात जेसीओ और समकक्ष को 17300 रुपये मिलते हैं।

08 / 09
Share

स्पेशल कपड़े और इक्विपमेंट

इसके अलावा यहां तैनात सैनिकों को स्पेशल कपड़े, सेफ्टी इक्विपमेंट, स्पेशल गाड़िया और खास हथियार दिए जाते हैं।

09 / 09
Share

सियाचिन में तैनात सैनिकों की सैलरी

सियाचिन में तैनात सैनिकों और अधिकारियों को 30 से 40 हजार रुपये तक सैलरी मिलती है। रिपोर्ट के मुताबिक सेना के सिपाहियों को 25 हजार मिलते हैं। वहीं लेफ्टिनेंट जनरल को 1, 82,200 से लेकर 2,24,100 सैलरी दी जाती है।