कितना फीट लंबा है दुनिया का सबसे खूंखार तानाशाह किम जोंग उन
Kim Jong Un Brutal Story: दुनिया के इतिहास में सबसे खतरनाक तानाशाहों का जिक्र किया जाएगा, तो किम जोंग उन का नाम लेना कोई नहीं भूलेगा। इसे यूं ही सनकी की उपाधि नहीं दी गई है। इसके करतूत भी ऐसे हैं कि हर कोई सहम उठे।

कितना खूंखार है किम जोंग?
दक्षिण कोरिया में इसका फरमान पत्थर की लकीर है, जो इसे नहीं मानता उसे मौत की सजा मिलनी तय है। किम जोंग उन के मुल्क में यदि कोई विदेशी टीवी चैनल, विदेशी फिल्में या विदेशी गाना सुनता है तो उसे फांसी के तख्ते पर पर चढ़ा दिया जाता है। साथ ही उसके घर को आग में झोंक दिया जाता है।

कार चलाने की इजाजत नहीं
क्या आप जानते हैं कि दक्षिण कोरिया में आम लोगों को कार से चलने की इजाजत नहीं है। इस देश में सिर्फ मंत्री और रक्षा मंत्रालय के अफसरों को कार से चलने का हक मिला है। अपने देश के लोगों को किम जोंग उन अपने उंगलियों पर नचाता है।

कितना लंबा है किम जोंग उन?
इस सनकी तानाशाह की खौफनाक दास्तान के बारे में सुनकर हर कोई खौफजदा हो जाता है। उत्तर कोरिया की सल्तनत पर राज करने वाले किम जोंग उन की लंबाई के बारे में बताया गया है कि ये 5 फीट 7 इंच लंबा है। हालांकि इसने कई बार अपना वजन घटाया है, ऐसे में इसकी वजन को लेकर कोई पुख्ता जानकारी नहीं है।

दादा की तरह दिखने का शौक
किम जोंग उन को अपने दादा की तरह दिखने का खूब शौक है। कहा जाता है कि अपने दादा की शक्ल की चाह में किन ने अपने चेहरे और शरीर के कई कॉस्मेटिक ऑपरेशन करवाए हैं।

घुड़सवारी का जबरदस्त शौक
दक्षिण कोरिया के इस सनकी तानाशाह को घुड़सवारी का खूब शौक है। इसने अपने देश में इसके लिए अजब-गजब नियम बना रखे हैं। इस देश में ये फरमान जारी है कि जिस वक्त किम जोंग उन घुड़सवारी करे, उस दरमियां कोई दूसरा व्यक्ति घुड़सवारी करता नहीं दिखाई देना चाहिए। यदि ये गुस्ताखी किसी से हो गई तो किम उसको गोली से मरवा देता है।

जुल्मी तानाशाह की करतूत
किम जोंग उन की जुल्मी दास्तान तो बहुत मशहूर हैं, इसने सैकड़ों लोगों को तोप से उड़ा दिया, फांसी पर चढ़वा दिया। हाल ही में एक रिपोर्ट में इस बात का खुलासा हुआ था कि बाढ़ से हज़ारों लोगों की मौत के बाद किम ने उत्तर कोरिया के 20 से 30 सरकारी अधिकारियों को मौत की सजा दे दी।

इन तीन राशियों पर सूर्य देव रहते हैं मेहरबान, जीवन में नहीं रहती किसी चीज की कमी, चेक करें कहीं इसमें आपकी राशि तो नहीं शामिल?

30 की उम्र में ही बड़े आदमी बन जाते हैं इस मूलांक के लोग, सूर्य देव की कृपा से राजाओं सा बीतता है जीवन

वास्तु अनुसार सोने की सही दिशा: सिर और पैर किस तरफ रखें?

दिन में नौकरी, रात में UPSC की तैयारी, पहले प्रयास में बिना कोचिंग IAS बनीं सृष्टि

IPL 2025 के आखिरी मोड़ पर इन 5 खिलाड़ियों पर रहेंगी दुनिया की नजरें

दिल्ली के गुरु गोबिंद सिंह कॉलेज में लगी भीषण आग, फायर ब्रिगेड की 11 गाड़ियों ने पाया काबू

Bhool Chuk Maaf: ओटीटी नहीं सिनेमाघरों ही दस्तक देगी राजकुमार राव-वामिका गब्बी की फिल्म, जानिए नई तारीख

शख्स ने अपनी मर्जी से धीमी कर दी ट्रेन की रफ्तार! ड्राइवर को भनक भी नहीं लगी, हैरान करेगा VIDEO

शनि साढ़े साती से कब मिलेगी मुक्ति? कुंभ, मीन और मेष राशि वालों के लिए बड़ी खबर

Pi Coin Price Prediction: किस रेट जा सकता है पाई नेटर्वक कॉइन का दाम, हो गई भविष्यवाणी!
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited