धरती डोली और न आसमान से आई आफत...तो लखनऊ में कैसे जमींदोज हो गई तीन मंजिला इमारत?

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में शनिवार रात भयानक हादसा हुआ। ट्रांसपोर्ट नगर इलाके में शाम करीब पांच बजे तीन मंजिला इमारत ढह गई। इस हादसे में अब तक आठ लोगों की मौत हो चुकी है और 28 लोग घायल हैं। इमारत के मलबे में अभी भी कुछ लोगों के दबे होने की आशंका है। ऐसे में एसडीआरएफ और पुलिस की टीम लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है। अधिकारियों का कहना है कि मलबे के नीचे कोई और न दबा हो, यह सुनिश्चित करने के लिए बचाव अभियान अब भी जारी है।

01 / 05
Share

​चार साल पहले बनी थी इमारत​

पुलिस का कहना है कि ट्रांसपोर्ट नगर इलाके में बनी इमारत करीब चार साल पहले बनी थी। जिस समय इमारत गिरी, वहां कुछ निर्माण कार्य हो रहा था। ज्यादातार लोग ग्राउंड फ्लोर पर काम कर रहे थे, जिससे वे मलबे के नीचे दब गए और भयावह हादसा हो गया।

02 / 05
Share

​गोदाम की तरह इस्तेमाल हो रही थी बिल्डिंग​

जिस इमारत में यह हादसा हुआ, उसका इस्तेमाल गोदाम की तरह किया जा रहा था। बिल्डिंग के ग्राउंड फ्लोर के भूतल में एक मोटर वर्कशाप और एक गोदाम था, जबकि फर्स्ट फ्लोर पर एक मेडिकल गोदाम, जबकि दूसरे तल पर एक कटलरी गोदाम था।

03 / 05
Share

​खंभे में आ गई थी दरार​

हादसे में बाल-बाल बचे लोगों का कहना है कि हमने देखा कि इमारत के एक खंभे में दरार आ गई है। सभी लोग बात कर ही रहे थे कि अचानक पूरी इमारत हमारे ऊपर गिर गई और ज्यादातर लोग इसमें दब गए। घायलों के मुताबिक, इमारत में काम करने वाले ज्यादातर लोग घटना के समय भूतल पर मौजूद थे।

04 / 05
Share

​कैसे गिरी इमारत? बड़ा सवाल​

अधिकारियों और एक्सपर्ट का कहना है कि इमारत का इस तरह गिरना अभी भी बड़ा सवाल बना हुआ है। क्योंकि, न तो किसी तरह का भूकंप आया और न ही इमारत जर्जर थी।

05 / 05
Share

​ये हो सकती है वजह?​

विशेषज्ञों का कहना है कि इमारत के गिरने की बड़ी वजह घटिया निर्माण सामग्री और गलत इंजीनियरिंग हो सकती है। हालांकि, जांच पूरी होने के बाद यह सामने आएगा।