अच्छा आंसर कैसा होता है? समझ लीजिए Answer Writing के टॉप टिप्स

स्कूल और कॉलेज के एग्जाम के दौरान स्टूडेंट्स इस बात को लेकर परेशान रहते हैं कि वे अच्छे मार्क्स कैसे लाएं...? यह काम अच्छा आंसर (सवाल के जवाब) लिखकर किया जा सकता है। आइए, जानते हैं कि एक अच्छा आंसर कैसा होता है।

01 / 07
Share

अच्छा आंसर कैसा होता है? समझ लीजिए Answer Writing के टॉप टिप्स

स्कूल और कॉलेज के एग्जाम के दौरान स्टूडेंट्स इस बात को लेकर परेशान रहते हैं कि वे अच्छे मार्क्स कैसे लाएं...? यह काम अच्छा आंसर (सवाल के जवाब) लिखकर किया जा सकता है। आइए, जानते हैं कि एक अच्छा आंसर कैसा होता है।

02 / 07
Share

क्रिस्टल जैसा क्रिस्प क्लियर रखें आंसर

आप अपने जवाब को क्रिस्प और क्लियर रखें। जो पूछा गया हो, उसी का बखान करें। बेवजह में इधर-उधर की बात लिखकर शीट भरने और समय जाया करने से बचें।

03 / 07
Share

पैरा और पॉइंटर्स का कॉम्बो अपनाएं

आंसर को सिर्फ पैराग्राफ्स वाले मोड में मत लिखें। बीच-बीच में प्वॉइंटर्स का यूज भी करें। आपके इस कॉम्बिनेशन से जवाब पढ़ने और देखने में बोझिल नहीं लगेगा।

04 / 07
Share

ये चीजें आपके आंसर को करेंगी रिच!

आंसर को और अच्छा (रिच बनाने) करने के लिए आप उसमें कोटेशंस (फिलॉसफर्स और थिंकर्स आदि की), फैक्ट्स (सरकारी डेटा आदि), फ्लो चार्ट्स और डायग्राम्स वगैरह का इस्तेमाल कर सकते हैं।

05 / 07
Share

सब-हेड्स का कब करें इस्तेमाल?

अगर आपके जवाब की लेंथ लंबी हो रही हो, तब आप पैराग्राफ्स में सब-हेड्स का इस्तेमाल करिएगा।

06 / 07
Share

अंडरलाइनिंग और हाइलाइटिंग का भी है महत्व

एक्सपर्ट टिपः आप अपने जवाब में जिस जगह भी की-टर्म्स का इस्तेमाल करें, उन्हें या तो अंडरलाइन करें या फिर हाईलाइट करें। इससे आपके जवाब में प्रमुख बातें अलग ही नजर आ जाएंगी।

07 / 07
Share

ये गलतियां नहीं करनी हैं आपको

जवाब के दौरान एक ही बात को बार बार लिखने से बचें। गैर-जरूरी जानकारी न परोसें और आंसर बिल्कुल सामान्य न हो। उसमें वैल्यू ऐडिशन देने की कोशिश करें।