अच्छा आंसर कैसा होता है? समझ लीजिए Answer Writing के टॉप टिप्स
स्कूल और कॉलेज के एग्जाम के दौरान स्टूडेंट्स इस बात को लेकर परेशान रहते हैं कि वे अच्छे मार्क्स कैसे लाएं...? यह काम अच्छा आंसर (सवाल के जवाब) लिखकर किया जा सकता है। आइए, जानते हैं कि एक अच्छा आंसर कैसा होता है।
अच्छा आंसर कैसा होता है? समझ लीजिए Answer Writing के टॉप टिप्स
स्कूल और कॉलेज के एग्जाम के दौरान स्टूडेंट्स इस बात को लेकर परेशान रहते हैं कि वे अच्छे मार्क्स कैसे लाएं...? यह काम अच्छा आंसर (सवाल के जवाब) लिखकर किया जा सकता है। आइए, जानते हैं कि एक अच्छा आंसर कैसा होता है।
क्रिस्टल जैसा क्रिस्प क्लियर रखें आंसर
आप अपने जवाब को क्रिस्प और क्लियर रखें। जो पूछा गया हो, उसी का बखान करें। बेवजह में इधर-उधर की बात लिखकर शीट भरने और समय जाया करने से बचें।
पैरा और पॉइंटर्स का कॉम्बो अपनाएं
आंसर को सिर्फ पैराग्राफ्स वाले मोड में मत लिखें। बीच-बीच में प्वॉइंटर्स का यूज भी करें। आपके इस कॉम्बिनेशन से जवाब पढ़ने और देखने में बोझिल नहीं लगेगा।
ये चीजें आपके आंसर को करेंगी रिच!
आंसर को और अच्छा (रिच बनाने) करने के लिए आप उसमें कोटेशंस (फिलॉसफर्स और थिंकर्स आदि की), फैक्ट्स (सरकारी डेटा आदि), फ्लो चार्ट्स और डायग्राम्स वगैरह का इस्तेमाल कर सकते हैं।
सब-हेड्स का कब करें इस्तेमाल?
अगर आपके जवाब की लेंथ लंबी हो रही हो, तब आप पैराग्राफ्स में सब-हेड्स का इस्तेमाल करिएगा।
अंडरलाइनिंग और हाइलाइटिंग का भी है महत्व
एक्सपर्ट टिपः आप अपने जवाब में जिस जगह भी की-टर्म्स का इस्तेमाल करें, उन्हें या तो अंडरलाइन करें या फिर हाईलाइट करें। इससे आपके जवाब में प्रमुख बातें अलग ही नजर आ जाएंगी।
ये गलतियां नहीं करनी हैं आपको
जवाब के दौरान एक ही बात को बार बार लिखने से बचें। गैर-जरूरी जानकारी न परोसें और आंसर बिल्कुल सामान्य न हो। उसमें वैल्यू ऐडिशन देने की कोशिश करें।
पापा सैफ अली खान के लिए घर का खाना लेकर अस्पताल पहुंची सारा अली खान, फिल्में छोड़ निभा रही हैं पुत्रीधर्म
नीरज चोपड़ा और उनकी पत्नी हिमानी मोर की उम्र में है इतना अंतर
Bigg Boss 18 Winner करणवीर मेहरा की जीत से रत्तीभर खुश नहीं हैं ये कंटेस्टेंट्स, ट्रॉफी को हाथ में देखकर गुस्से से लाल हुआ चेहरा
शादी के 17 साल बाद BPSC पास कर बनी अधिकारी, Khan Sir भी हुए हैरान
Bigg Boss: इन 7 स्टार्स के नसीब को छूकर निकल गई सुनहरी ट्रॉफी, विवियन डीसेना और रजत दलाल भी देखते रह गए मुंह
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited