बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर कैसे पैदा होगी बिजली, जिससे 1 लाख घर हो सकते हैं रोशन?
उत्तर प्रदेश का बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे अब लाखों लोगों को रोशन भी करेगा। बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के जरिए 450 किलोवॉट तक बिजली उत्पादन करने की तैयारी उत्तर प्रदश सरकार कर रही है। इटावा से चित्रकूट तक लंबे बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के एक हिस्से पर सरकार बिजली का प्लांट लगाने की तैयारी कर रही है, जो पर्यावरण को बिना नुकसान पहुंचाने बिजली का उत्पादन करेगा।

बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर कैसे पैदा होगी बिजली
उत्तर प्रदेश के बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के करीब 1,700 हेक्टेयर में सोलर पार्क विकसित किया जाएगा। इसे उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवेज़ इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी (यूपीडा) की देखरेख में बीओओ (बिल्ड, ओन एंड ऑपरेट) मॉडल पर विकसित किया जाएगा।

कौन बनाएगा प्लांट
पिछले साल अगस्त में यूपीडा की ओर से प्री-फिजिबिलिटी के लिए एक्सप्रेशन ऑफ इंटरेस्ट आमंत्रित किया गया था, जिसमें नौ संस्थाओं की ओर से प्रेजेंटेशन दिया गया था। इनमें से मेसर्स ग्लोबल एनर्जी एलायंस फॉर पीपल एंड प्लैनेट ने इसी साल फरवरी में अपनी विस्तृत रिपोर्ट यूपीडा के अधिकारियों के सामने पेश की थी।

बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर कहां बनेगा सोलर पार्क
रिपोर्ट के अनुसार यूपीडा की ओर से इस सोलर पार्क के लिए 1,700 हेक्टेयर भूमि उपलब्ध है। ये भूमि इटावा से चित्रकूट तक 296 किलोमीटर लंबे बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के मुख्य कैरिज-वे और सर्विस रोड के बीच है। मुख्य कैरिज-वे और सर्विस रोड के बीच उपलब्ध भूमि की औसत चौड़ाई 15-20 मीटर है। यहीं पर सोलर पार्क निर्मित किया जाएगा।

सोलर पार्क पर कितना खर्च
इस पूरे क्षेत्र में सोलर रेडिएशन दर 5 से 5.5 केडब्ल्यूएच प्रति स्क्वायर मीटर प्रतिदिन है। रिपोर्ट के मुताबिक यहां सोलर पार्क को विकसित करने में तकरीबन 2,500 करोड़ से अधिक की लागत आएगी।

कितना होगा बिजली का उत्पादन
इसके लिए कंपनियों को 25 साल के लीज पर भूमि आवंटन की व्यवस्था होगी। बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के दोनों किनारों पर विकसित होने वाले सोलर पार्क से 450 किलोवॉट ऊर्जा का उत्पादन हो सकेगा, जो करीब 1 लाख उपभोक्ताओं की आवश्यक्ता को पूरा कर सकेगा।

बांदा और जालौन में इंडस्ट्रियल कॉरिडोर
इटावा से चित्रकूट तक लंबे बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर बांदा और जालौन में इंडस्ट्रियल कॉरिडोर भी विकसित किया जा रहा है। इसके अलावा पर्यावरण संरक्षण की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए इस एक्सप्रेसवे के किनारे 25,000 से अधिक वृक्षों को लगाने के निर्देश भी मुख्यमंत्री योगी ने दिए हैं। इसके किनारों पर पीपल, पाकड़, बरगद, गूलर और नीम के वृक्ष लगाए जाएंगे।

बसेगा नया शहर
बुंदेलखंड इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी द्वारा करीब 36,000 एकड़ में नोएडा की तर्ज पर नया शहर बसाने की कवायद भी तेज गति से आगे बढ़ रही है, जिसे 2028 तक विकसित करने का लक्ष्य सीएम योगी ने तय किया है।

किचन भारत में और दूसरे देश में बेडरूम, घूम आओ इस अनोखे गांव, 99% लोगों को नहीं पता होगा नाम

भारत के इस शहर में है दुनिया का सबसे बड़ा दरवाजा, जानें किसने, कहां और क्यों करवाया था इसका निर्माण

बैंक के ब्रांच का IFSC कोड कैसे पता करते हैं, ये रहा एकदम आसान तरीका

आमिर खान अपनी लेडी लव गौरी स्प्रैट संग एयरपोर्ट पर हुए स्पॉट, 14 साल छोटी गर्लफ्रेंड ने पैप्स से छुपाया चेहरा

अभी मन नहीं भरा, रिटायरमेंट के 10 महीने बाद वापसी, लौट रहा है 42 वर्षीय महान गेंदबाज

टेरर फंडिंग से कम नहीं पाकिस्तान को दी जाने वाली आर्थिक मदद, IMF अपने फैसले पर करे पुनर्विचार; भुज में गरजे राजनाथ सिंह

पहले चाकू से किए ताबड़तोड़ वार, फिर गैस पाइप मुंह में डालकर लगाई आग.. दिल दहला देगी हत्या की यह वारदात

Why Railway Stock Rally: रेलवे स्टॉक में दमदार तेजी, IRFC, RVNL और IRCON चमके, बाजार में दिखी जबरदस्त खरीदारी

Apara Ekadashi 2025: अपरा एकादशी कब है 2025 में, जानिए इसकी सही तारीख, मुहूर्त और पूजा विधि

War 2 Teaser: 20 मई को रिलीज होगा 'वॉर 2' का टीजर? ऋतिक रोशन ने ट्वीट कर दिया बड़ा हिंट
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited