बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर कैसे पैदा होगी बिजली, जिससे 1 लाख घर हो सकते हैं रोशन?
उत्तर प्रदेश का बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे अब लाखों लोगों को रोशन भी करेगा। बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के जरिए 450 किलोवॉट तक बिजली उत्पादन करने की तैयारी उत्तर प्रदश सरकार कर रही है। इटावा से चित्रकूट तक लंबे बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के एक हिस्से पर सरकार बिजली का प्लांट लगाने की तैयारी कर रही है, जो पर्यावरण को बिना नुकसान पहुंचाने बिजली का उत्पादन करेगा।
बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर कैसे पैदा होगी बिजली
उत्तर प्रदेश के बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के करीब 1,700 हेक्टेयर में सोलर पार्क विकसित किया जाएगा। इसे उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवेज़ इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी (यूपीडा) की देखरेख में बीओओ (बिल्ड, ओन एंड ऑपरेट) मॉडल पर विकसित किया जाएगा।
कौन बनाएगा प्लांट
पिछले साल अगस्त में यूपीडा की ओर से प्री-फिजिबिलिटी के लिए एक्सप्रेशन ऑफ इंटरेस्ट आमंत्रित किया गया था, जिसमें नौ संस्थाओं की ओर से प्रेजेंटेशन दिया गया था। इनमें से मेसर्स ग्लोबल एनर्जी एलायंस फॉर पीपल एंड प्लैनेट ने इसी साल फरवरी में अपनी विस्तृत रिपोर्ट यूपीडा के अधिकारियों के सामने पेश की थी।
बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर कहां बनेगा सोलर पार्क
रिपोर्ट के अनुसार यूपीडा की ओर से इस सोलर पार्क के लिए 1,700 हेक्टेयर भूमि उपलब्ध है। ये भूमि इटावा से चित्रकूट तक 296 किलोमीटर लंबे बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के मुख्य कैरिज-वे और सर्विस रोड के बीच है। मुख्य कैरिज-वे और सर्विस रोड के बीच उपलब्ध भूमि की औसत चौड़ाई 15-20 मीटर है। यहीं पर सोलर पार्क निर्मित किया जाएगा।
सोलर पार्क पर कितना खर्च
इस पूरे क्षेत्र में सोलर रेडिएशन दर 5 से 5.5 केडब्ल्यूएच प्रति स्क्वायर मीटर प्रतिदिन है। रिपोर्ट के मुताबिक यहां सोलर पार्क को विकसित करने में तकरीबन 2,500 करोड़ से अधिक की लागत आएगी।
कितना होगा बिजली का उत्पादन
इसके लिए कंपनियों को 25 साल के लीज पर भूमि आवंटन की व्यवस्था होगी। बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के दोनों किनारों पर विकसित होने वाले सोलर पार्क से 450 किलोवॉट ऊर्जा का उत्पादन हो सकेगा, जो करीब 1 लाख उपभोक्ताओं की आवश्यक्ता को पूरा कर सकेगा।
बांदा और जालौन में इंडस्ट्रियल कॉरिडोर
इटावा से चित्रकूट तक लंबे बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर बांदा और जालौन में इंडस्ट्रियल कॉरिडोर भी विकसित किया जा रहा है। इसके अलावा पर्यावरण संरक्षण की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए इस एक्सप्रेसवे के किनारे 25,000 से अधिक वृक्षों को लगाने के निर्देश भी मुख्यमंत्री योगी ने दिए हैं। इसके किनारों पर पीपल, पाकड़, बरगद, गूलर और नीम के वृक्ष लगाए जाएंगे।
बसेगा नया शहर
बुंदेलखंड इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी द्वारा करीब 36,000 एकड़ में नोएडा की तर्ज पर नया शहर बसाने की कवायद भी तेज गति से आगे बढ़ रही है, जिसे 2028 तक विकसित करने का लक्ष्य सीएम योगी ने तय किया है।
हिंदुस्तान में कुल कितनी वंदे भारत ट्रेन चलती हैं?
Nov 28, 2024
एडिलेड टेस्ट में टीम इंडिया के लिए काल बन सकता है ये प्लेयर
करिश्मा कपूर की नई Luxury SUV है कमाल की, फीचर्स से लबालब केबिन
IFFI 2024: गोवा पहुंचकर रूपाली गांगुली ने चमकीली सफेद साड़ी में लगाई आग, सौतेली बेटी के आरोप नहीं डाल पाए पैरों में बेड़ियां
Stars Spotted Today: पति संग ब्लैक ड्रेस पहने स्पॉट हुईं सोनाक्षी सिन्हा, आलिया-ऐश्वर्या राय की सादगी ने जीता दिल
Chanakya Niti: जीवन छोटा हो या बड़ा, ये कार्य भूलकर भी नहीं करना चाहिए
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited