ब्रह्मांड की खूबसूरती के हो जाएंगे कायल, इन जगहों पर आपका पहुंचना असंभव; देखें तस्वीरें

Universe Rare Images: अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा (NASA) ब्रह्मांड की दुर्लभ खूबसूरती की तस्वीरें समय-समय पर जारी करता है। ऐसे में आज हम हबल स्पेस टेलीस्कोप द्वारा कैप्चर किए गए अद्भुत नजारों को देखेंगे। इन तस्वीरों को देख अंतरिक्षप्रेमी मंत्रमुग्ध हो जाएंगे। ब्रह्मांड में असंख्य रहस्य दफ्न हैं और वैज्ञानिक महज चंद रहस्यों से ही पर्दा उठा पाएं हैं। असंख्य ब्रह्मांड की कल्पना मात्र ही वैज्ञानिकों को आश्चर्यचकित कर देती है। हालांकि, हबल स्पेस टेलीस्कोप की मदद से वैज्ञानिकों को ब्रह्मांड में झाकने का मौका मिला है।

मेसियर 33 Messier 33
01 / 05

मेसियर 33 (Messier 33)

मेसियर 33 आकाशगंगा एक स्पाइरल आकाशगंगा है और हमारी अपनी मिल्की-वे आकाशगंगा की लगभग आधी है। बकौल नासा, मेसियर 33, जिसे एम 33 के नाम से भी जाना जाता है, वह त्रिभुजाकार तारामंडल में स्थित है। (फोटो साभार: NASA)

नेबुला NGC 6357
02 / 05

नेबुला NGC 6357

नेबुला NGC 6357, जिसे लॉबस्टर नेबुला के नाम से भी जाना जाता है। इस नेबुला में कई विशाल युवा तारों का समूह है और यह लगभग 5,900 प्रकाश वर्ष दूर वृश्चिक राशि के नक्षत्र में स्थित है। (फोटो साभार: NASA)

VV124 आकाशगंगा
03 / 05

VV124 आकाशगंगा

नासा के हबल स्पेस टेलीस्कोप ने UGC 4879 या VV124 आकाशगंगा का अद्भुत नजारा कैप्चर किया है। जिसकी मदद से आकाशगंगा के सबसे घने हिस्सों में अलग-थलग पड़े तारों के बारे में जानकारी जुटाई जा सकती है। ऐसे में वैज्ञानिक तारों की संरचना और उनके उम्र के बारे में बेहतर तरीके से अपनी समझ को विकसित कर पाएंगे (फोटो साभार: NASA)और पढ़ें

नेबुला IRAS 054372502
04 / 05

नेबुला IRAS 05437+2502

हबल ने नेबुला IRAS 05437+2502 को चमकीले तारों और धूल के बादलों के बीच उठते हुए कैप्चर किया। यह नेबुला वृषभ तारामंडल में स्थित है। इस धुंधले बादल की खोज साल 1983 में इन्फ्रारेड एस्ट्रोनॉमिकल सैटेलाइट (IRAS) द्वारा की गई थी। (फोटो साभार: NASA)

रंगीन तारों की रोशनी से जगमग हुआ अंतरिक्ष
05 / 05

रंगीन तारों की रोशनी से जगमग हुआ अंतरिक्ष

नासा हबल ने काले अंतरिक्ष में रंगीन तारों की रोशनी को कैप्चर किया। इस तस्वीर को देखकर आप देखते ही रह जाएंगे, क्योंकि इसमें नीले, बैंगनी, लाल, पीले और नारंगी रंग के तारे चमक रहे हैं। (फोटो साभार: NASA)

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited