अमेरिका में ‘हेलेन' ने मचाई भयंकर तबाही, 225 KMPH की रफ्तार में उखड़ गए पेड़
Hurricane Helene : अमेरिका के दक्षिण-पूर्वी क्षेत्र में हरीकेन‘हेलेन’ ने भयंकार तबाही मचाई है। भारी बारिश और तेज आंधी से जुड़ी घटनाओं में मारे गए लोगों की संख्या बढ़कर रविवार को 100 हो गई और प्राधिकारियों को प्रभावित क्षेत्र में पानी और अन्य आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है।
‘नॉर्थ कैरोलाइना’ में 30 की मौत
‘नॉर्थ कैरोलाइना’ की ‘बनकॉम्बे काउंटी’ में तूफान के कारण 30 लोगों की मौत होने की सूचना मिली।
मृतकों की संख्या 91 हुई
इस काउंटी में पर्वतीय शहर एशविले भी आता है। ‘नॉर्थ कैरोलाइना’ में रविवार को कई अन्य लोगों की मौत होने से विभिन्न राज्यों में मारे गए लोगों की कुल संख्या कम से कम 91 हो गई।
हवाई मार्ग से सामानों की आपूर्ति
अलग-थलग पड़े शहर के आस-पास के इलाकों में हवाई मार्ग से आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति की जा रही है।
मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका
‘बनकॉम्बे काउंटी’ प्रबंधक एवरिल पिंडर ने वादा किया है कि सोमवार तक एशविले में भोजन और पानी पहुंचा दिया जाएगा। ‘नॉर्थ कैरोलाइना’ के गवर्नर ने कहा कि बचाव दल के अलग-अलग इलाकों में पहुंचने पर मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है।
गृरुवार देर रात दी दस्तक
‘हेलेन’ तूफान ने क्षेत्र में व्यापक तबाही मचाई है। फ्लोरिडा के बिग बेंड गांव में बृहस्पतिवार देर रात ‘हेलेन’ तूफान ने दस्तक दी थी और उस दौरान 225 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चली थीं।
मूसलाधार बारिश हुई
इसके बाद तूफान ने जॉर्जिया की ओर रुख किया। ‘हेलेन’ तूफान के कारण कैरोलाइना और टेनेसी में मूसलाधार बारिश हुई।
यूं ही नहीं बन सकतीं नागा साधु, औरतों को झेलने पड़ते हैं कई दर्द, जानकर कांप जाएगी रूह
बुधवार को किन्नरों से दान में मांग ले ये छोटी सी चीज, छप्पर फाड़कर बरसेगा पैसा
शाहीन अफरीदी ने वो कर दिखाया जो कोई भारतीय नहीं कर पाया
तारक मेहता शो की इस अभिनेत्री ने घटा लिया अपना 17 किलो वजन, बदल गया पूरा हुलिया, जानिए कैसे हुआ ये करिश्मा
ये सूखा पत्ता बदल देगा आपकी किस्मत, रंक से राजा बनाने की रखता है ताकत, नौकरी-व्यापार में पलट देगा पासा
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited