यहां है दुनिया की सबसे बड़ी डायनिंग टेबल, एक साथ खाना खा सकते हैं सैकड़ों लोग

आपके घर पर डायनिंग टेबल तो होगी ही, जिस पर 4 से 6 लोगों के बैठने की व्यवस्था होगी। वहीं, कुछ होटलों की डायनिंग टेबल पर एकसाथ कई लोग बैठकर खा सकते हैं, लेकिन क्या आपको दुनिया की सबसे बड़ी डायनिंग टेबल के बारे में पता है? यह भले ही अजीब हो, लेकिन इस टेबल का साइज इतना बड़ा है कि इस पर एक साथ सैकड़ों लोग खाना खा सकते हैं।

01 / 06
Share

​भारत में है सबसे बड़ी डायनिंग टेबल​

दुनिया की सबसे बड़ी डायनिंग टेबल भारत के हैदराबाद में है। यह टेबल ताज फलकनुमा पैलेस में हैं।

02 / 06
Share

​101 लोग खाते हैं खाना​

ताज फलकनुमा पैलेस की इस डायनिंग टेबल पर एक साथ 101 लोग खाना खा सकते हैं। इस टेबल की लंबाई 80 फीट है और यह 7 अलग-अलग टुकड़ों से बनी हुई है।

03 / 06
Share

​हैदराबाद के निजाम का था महल​

ताज फलकनुमा पैलेस अब दुनिया के सबसे महंगे 5 स्टार होटलों में से एक है, लेकिन यह हैदराबाद के निजाम का महल हुआ करता था। 1983 में इसे नवाब विकार-उल-उमरा ने बनवाया था।

04 / 06
Share

T​डायनिंग टेबल पर बनी हुई है पेंटिंग​

दुनिया की इस सबसे बड़ी डायनिंग टेबल की दीवारों पर पेंटिंग बनी हुई है। कहा जाता है यह वास्तव में निजाम का मेन्यू हुआ करता था।

05 / 06
Share

​40 लाख से बना था पैलेस​

कहा जाता है कि हैदराबाद के निजाम ने इस पैलेस को बनवाने में 40 लाख रुपये खर्च कर दिए थे, इसके चलते वे कंगाल भी हो गए थे।

06 / 06
Share

​बिच्छू के आकार का है पैलेस​

ताज फलकनुमा पैलेस बिच्छू के आकार का बना है। जो भारतीय संसद से भी कई गुणा बना है। यह रॉयल पैलेस 32 एकड़ में फैला है।