IAS पूजा खेडकर का नया डॉक्यूमेंट आया सामने, उम्र को लेकर भी की थी हेरफेर

IAS Pooja Khedkar: महाराष्ट्र कैडर की IAS अधिकारी पूजा खेडकर की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। सिविल सेवा परीक्षा में फर्जी डॉक्यूमेंट समेत कई आरोपों में घिरी पूजा खेडकर का नया डॉक्यूमेंट सामने आया हैं। उन्होंने अपनी उम्र को लेकर भी झूठ बोला था।

01 / 08
Share

क्या है नया मामला?

ट्रेनी IAS अधिकारी पूजा खेड़कर ने साल 2020 में सेंट्रल एडमिनिस्ट्रेशन ट्रिब्यूनल को एक एप्लीकेशन दिया था, जिसमें उनकी उम्र 30 साल थी। जबकि साल 2023 में इस प्रकार के डॉक्यूमेंट में उनकी उम्र 31 साल दिखाई गई है।

02 / 08
Share

यहां भी घपला!

इसके अलावा पूजा खेडकर ने अपने नाम के आगे 2020 के डॉक्यूमेंट में डॉक्टर लिखा है और 2023 के डॉक्यूमेंट में डॉक्टर नहीं लिखा है। ऐसे में उनकी यह डिग्री भी सवालों के घेरे में है। ​

03 / 08
Share

ये है मुख्य आरोप

पूजा खेडकर (34) सिविल सेवा परीक्षा में चुने जाने के लिए फर्जी दस्तावेजों के इस्तेमाल करने के आरोपों का सामना कर रही है। उन्होंने खुद को कथित तौर पर शारीरिक रूप से दिव्यांग और अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) समुदाय का बताया था। ​

04 / 08
Share

पूजा खेडकर ने क्या कहा?

ट्रेनी आईएएस अधिकारी पूजा खेडकर ने सोमवार को कहा कि वह उनके खिलाफ लगे आरोपों की जांच कर रही केंद्रीय समिति के समक्ष अपना पक्ष रखेंगी और सत्य की जीत होगी।

05 / 08
Share

मैडम की हाईफाई डिमांड

ट्रेनी आईएएस अधिकारी अपनी हाई-फाई डिमांड को लेकर चर्चा में आई थीं। वाशिम ट्रांसफर किए जाने से पहले उन्होंने खुद के लिए अलग केबिन, नौकर, गाड़ी की मांग की थी।

06 / 08
Share

माता-पिता फरार?

​भूमि विवाद को लेकर पूजा की मां मनोरमा द्वारा एक किसान को पिस्तौल दिखाकर धमकाने का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने उनके और पति दिलीप खेडकर के अलावा पांच अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। इसके बाद से पुलिस का खेडकर की मां और पिता से संपर्क नहीं हो पाया है। ​

07 / 08
Share

ऑडी कार भी चर्चा में

पूजा खेडकर ऑडी कार को लेकर भी सुर्खियों में रही थीं। वह अपनी निजी कार में नीली व लाल बत्ती लगाकर घूमती दिखी थीं।

08 / 08
Share

पुलिस ने जब्त की कार

पुलिस ने पूजा खेडकर की कार को जब्त कर दिया था और उसे थाने ले आई थी।