'प्लेबॉय' से लेकर पाकिस्तान के पीएम, अब सरकार बनाने में 'किंगमेकर' बनेंगे इमरान खान

Imran Khan Ex Pakistan PM Politics and Family Life: पाकिस्तान में आम चुनावों के बाद किसी दल को स्पष्ट बहुमत नहीं मिलने पर वहां नई सरकार को लेकर जोड़तोड़ की कोशिशें जारी हैं, इमरान खान की पार्टी पीटीआई ने जहां सबसे ज्यादा सांसदों वाली पार्टी होने का दावा किया, यानी इमरान नई सरकार में किंगमेकर हो सकते हैं, इमरान खान ने तीन शादियां की हैं जिसके कई किस्से हैं।

वो नाम जो क्रिकेटर से लेकर प्लेबॉय फिर बना पाकिस्तान का पीएम
01 / 09

वो नाम जो क्रिकेटर से लेकर 'प्लेबॉय' फिर बना पाकिस्तान का पीएम

Imran Khan Ex Pakistan PM Politics and Family Life: पाकिस्तान चुनाव के बाद किसी दल को स्पष्ट बहुमत नहीं मिला वहीं माना जा रहा है कि इमरान खान पाकिस्तान की नई सरकार बनाने में किंगमेकर होंगे वैसे इमरान खान पाकिस्तान के क्रिकेटर होने के साथ प्लेबॉय वाली इमेज रखते हैं और उन्होंने जेमिमा गोल्डस्मिथ से पहली तो रेहम नय्यर खान से दूसरी और बुशरा बीबी (पूर्व में मेनका) से तीसरी शादी की है उनके तमाम किस्से हैं ।और पढ़ें

Pakistan के सबसे लोकप्रिय नेताओं में से एक
02 / 09

​Pakistan के सबसे लोकप्रिय नेताओं में से एक​

इमरान खान फिर से Pakistan के सबसे लोकप्रिय नेताओं में से हैं। इमरान खान ने 1996 में पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI), या पाकिस्तान मूवमेंट फॉर जस्टिस पार्टी शुरू की थी।

1992 में पाकिस्तान को अपना एकमात्र विश्व कप जिताने वाले
03 / 09

​1992 में पाकिस्तान को अपना एकमात्र विश्व कप जिताने वाले​

1992 में पाकिस्तान को अपना एकमात्र विश्व कप जिताने वाले इमरान खान ने 2018 में भ्रष्टाचार मुक्त देश का नारा देकर चुनाव जीता था।

प्रधानमंत्री पद से बेदखल
04 / 09

​प्रधानमंत्री पद से बेदखल​

रिकॉर्डतोड़ महंगाई, बढ़ते वित्तीय घाटे और स्थानीय भ्रष्टाचार पर जनता की निराशा के बीच इमरान खान को पिछले साल अप्रैल में प्रधानमंत्री पद से बेदखल कर दिया गया था।

कई मामलों में गिरफ्तारी से बचते रहे
05 / 09

​कई मामलों में गिरफ्तारी से बचते रहे​

इमरान खान महीनों तक अपने खिलाफ दर्ज कई मामलों में गिरफ्तारी से बचते रहे जिनमें भीड़ को हिंसा के लिए उकसाने के आरोप शामिल हैं।

 इमरान ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय गए
06 / 09

​ इमरान ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय गए ​

1952 में जन्मे, एक सिविल इंजीनियर के बेटे, इमरान खान चार बहनों के साथ लाहौर के एक संपन्न शहरी पश्तून परिवार में पले-बढ़े, इमरान ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय गए जहां उन्होंने दर्शनशास्त्र, राजनीति और अर्थशास्त्र में डिग्री के साथ स्नातक किया।

लंदन में एक प्लेबॉय वाली प्रतिष्ठा हासिल कर ली थी
07 / 09

​लंदन में एक प्लेबॉय वाली प्रतिष्ठा हासिल कर ली थी​

उन्होंने 1970 के दशक के अंत में लंदन में एक प्लेबॉय वाली प्रतिष्ठा हासिल कर ली थी। 1995 में, उन्होंने जेमिमा गोल्डस्मिथ से शादी की। दोनों के दो बेटे हैं। उन्होंने 2004 में तलाक ले लिया।

टीवी पत्रकार रेहम नय्यर खान से निकाह
08 / 09

​टीवी पत्रकार रेहम नय्यर खान से निकाह​

टीवी पत्रकार रेहम नय्यर खान से दूसरी शादी हुई लेकिन उनसे भी तलाक हो गया।

बुशरा बीबी से उनका तीसरा निकाह
09 / 09

​बुशरा बीबी से उनका तीसरा निकाह

बुशरा बीबी से उनका तीसरा निकाह हुआ, बुशरा बीबी एक आध्यात्मिक महिला बताई जाती हैं, बुशरा बीबी (पूर्व में मेनका) एक हीलर हैं जिन्होंने उनका इलाज किया था।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited