कहां से आई गाड़ियों की नंबर प्लेट? किस देश में हुई थी सबसे पहले शुरुआत

आप हर गाड़ी पर नंबर प्लेट लगी देखते हैं, यहां तक कि दोपहिया वाहनों पर भी नंबर प्लेट लगी होती है। अगर नंबर प्लेट न हो तो चालान भी तगड़ा होता है। असल में नंबर प्लेट से गाड़ी और उसके मालिक की पहचान होती है और तो और गाड़ी किसी राज्य की है, यह भी पता चल जाता है। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि गाड़ियों पर नंबर प्लेट कहां से आई? और किस देश में इसकी शुरुआत की गई?

19वीं सदी के अंत में हुई शुरुआत
01 / 05

19वीं सदी के अंत में हुई शुरुआत

19वीं सदी के अंत तक देश-दुनिया में मोटर वाहनों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही थी। गाड़ियों की बढ़ती संख्या के कारण सड़कों पर ट्रैफिक का भी दबाव बढ़ रहा था, जिससे दुर्घटनाओं में भी इजाफा होने लगा था।

इस देश में लगी पहली नंबर प्लेट
02 / 05

इस देश में लगी पहली नंबर प्लेट

ट्रैफिक के बढ़ते दबाव के कारण गाड़ियों पर नंबर प्लेट लगाने का सबसे पहले फैसला फ्रांस में लिया गया था। यहां 1893 में इसकी शुरुआत हुई थी और मोटर वाहनों के लिए पहली बार नंबर प्लेट अनिवार्य कर दी गई थी।

फ्रांस के बाद यूरोप पहुंची नंबर प्लेट
03 / 05

फ्रांस के बाद यूरोप पहुंची नंबर प्लेट

फ्रांस के बाद नंबर प्लेट्स का महत्व अन्य देशों में भी समझ आया। इसके बाद यह यह अन्य यूरोपीय देशों में पहुंचना शुरू हो गई। ब्रिटेन में 1903 में और जर्मनी में 1906 में नंबर प्लेट्स अनिवार्य कर दी गईं।

अमेरिका में 20वीं सदी में पहुंची नंबर प्लेट
04 / 05

अमेरिका में 20वीं सदी में पहुंची नंबर प्लेट

अमेरिका में 20वीं सदी में नंबर प्लेट की शुरुआत हुई। यहां कई राज्यों में गाड़ियों के आगे नंबर प्लेट लगाने का कानून बनाया गया।

भारत में कब अनिवार्य हुई नंबर प्लेट
05 / 05

भारत में कब अनिवार्य हुई नंबर प्लेट

भारत में नंबर प्लेट पर गाड़ी का रजिट्रेशन नंबर, राज्य का कोड व वाहन का प्रकार लिखा होता है। इसकी शुरुआत 1947 में आजादी के बाद हुई थी।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited