423 गांवों से होकर गुजरेगा भारत का पहला सुपर एक्सप्रेसवे, 195 किलोमीटर होगा लंबा; 2 राज्य होंगे कनेक्ट
भारत में अभी तक एक्सप्रेसवे पर काम चल रहा था, कई का निर्माण हो चुका है और दर्जनों पर काम चल रहा है, लेकिन अब भारत सरकार सुपर एक्सप्रेसवे पर काम कर रही है। भारत में पहला सुपर एक्सप्रेसवे बनाने की तैयारी की जा रही है, जिसपर काम भी शुरू हो गया है। भारत का पहला सुपर एक्सप्रेसवे 2 राज्यों और 423 गांवों से होकर गुजरेगा। भारत का पहला सुपर एक्सप्रेसवे दिल्ली से शुरू होगा और जयपुर में जाकर खत्म होगा। पहले सुपर एक्सप्रेसवे के अंदर कुल 7 जिले आएंगे।
कहां से कहां तक पहला सुपरएक्सप्रेसवे
भारत का पहला सुपर एक्सप्रेसवे एनएचआई बना रहा है। यह सुपर एक्सप्रेसवे दिल्ली और जयपुर के बीच बन रहा है, जो दोनों शहरों के बीच की दूरी को लगभग 40 किलोमीटर कम कर देगा। यह गुड़गांव में खेड़की दौला टोल प्लाजा के पास दिल्ली-गुड़गांव एक्सप्रेसवे से निकलेगा और राजस्थान की राजधानी जयपुर के उत्तर में चंदवाजी के पास समाप्त होने से पहले सात जिलों से होकर गुजरेगा। और पढ़ें
कितना लंबा होगा दिल्ली जयपुर सुपर एक्सप्रेसवे
दिल्ली जयपुर सुपर एक्सप्रेसवे 195 किमी लंबा होगा। आठ लेन (16 लेन तक विस्तार योग्य) वाले दिल्ली-जयपुर सुपर एक्सप्रेसवे को एनएच 352बी नाम दिया गया है। गुड़गांव-जयपुर का सफर, जो आमतौर पर चार से पांच घंटे या भारी यातायात की स्थिति में इससे भी अधिक समय लेता है, सुपर एक्सप्रेसवे के बन जाने के बाद यह दूरी केवल 120 मिनट में पूरी की जा सकेगी। और पढ़ें
जयपुर में चंदवाजी तक जाएगा सुपर एक्सप्रेसवे
2013 में इस ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे को 226.4 किलोमीटर लंबा प्रस्तावित किया गया था, लेकिन उच्च लागत के कारण इस प्रोजेक्ट पर फिर से काम किया गया और इसकी लंबाई में कटौती की गई। अपने नए अवतार में, यह अब खेरकी धौला टोल प्लाजा के पास NH-48 के किलोमीटर 40.10 से शुरू होगा और जयपुर के उत्तर में चंदवाजी के पास NH-48 के किलोमीटर 217.0 पर समाप्त होगा।और पढ़ें
दिल्ली-जयपुर सुपर एक्सप्रेसवे से कितने जिले होंगे कनेक्ट
नई दिल्ली-जयपुर कॉरिडोर का प्रस्तावित मार्ग हरियाणा और राजस्थान के सात जिलों को कवर करता है। जिसमें गुड़गांव, रेवाड़ी, झज्जर, महेंद्रगढ़, अलवर, जयपुर और सिलकर शामिल है। दिल्ली और जयपुर को जोड़ने वाले इस नए कॉरिडोर में छह अच्छी तरह से डिज़ाइन की गई लेन होंगी। इस एक्सप्रेसवे के निर्माण से दिल्ली और जयपुर के बीच सम्पर्क बढ़ेगा, आर्थिक गतिविधियां बढ़ेंगी तथा क्षेत्र में रियल्टी की मांग बढ़ेगी।और पढ़ें
दिल्ली-जयपुर सुपर एक्सप्रेसवे के अंदर कितने गांव
दिल्ली-जयपुर सुपर एक्सप्रेसवे हरियाणा के गुड़गांव, झज्जर, रेवाड़ी और महेंद्रगढ़ तथा राजस्थान के अलवर, सीकर और जयपुर के 423 गांवों से होकर गुजरेगा। इसके लिए हरियाणा और राजस्थान में 4,340 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण किया है।
दिल्ली-जयपुर सुपर एक्सप्रेसवे को बनाने में कितना होगा खर्च
दिल्ली-जयपुर सुपर एक्सप्रेसवे के निर्माण पर करीब 6,530 करोड़ रुपये खर्च होंगे। पुनर्वास और पुनर्स्थापन लागत करीब 5,000 करोड़ रुपये होगी, क्योंकि परियोजना के लिए आवश्यक भूमि का बड़ा हिस्सा निजी स्वामित्व वाला है।
कब तक चालू होगा दिल्ली जयपुर एक्सप्रेसवे
हालांकि दिल्ली जयपुर एक्सप्रेसवे के निर्माण की आधारशिला नहीं रखी गई है, लेकिन रिपोर्ट़्स की मानें तो दिल्ली और जयपुर को जोड़ने वाला यह नया हाई-स्पीड लिंक 2027 में बनकर तैयार हो जाएगा। क्योंकि आधारशिला रखे जाने से पहले ही इसके भूमि अधिग्रहण समेत कई कागजी कार्यवाही शुरू हो चुकी है।
CRPF और ARMY में क्या होता है अंतर, जानें किसे मिलती है ज्यादा सैलरी और सुविधाएं
Test में इस साल सबसे ज्यादा मैचों में टीम की कमान संभालने वाले कप्तान, टॉप पर हिटमैन
सुबह इतने बजे जगते हैं मुकेश अंबानी, उठते ही ये काम करने का है Routine.. करोड़ों के मालिक की ऐसी गजब है डाइट
ऑस्ट्रेलिया के इस मैदान पर जमकर बरसता है विराट का बल्ला
गंभीर की जगह ये दिग्गज बन सकता है टेस्ट टीम का नया हेड कोच
Panchak November 2024: नवंबर के महीने में कब से लगेगा पंचक, जानिए इस दौरान किन बातों को रखें ध्यान
Singham Again Box Office Collection Day 7: डबल डिजिट से भी नीचे गिरी कमाई, हफ्तेभर बाद फिल्म ने बटोरा इतना कलेक्शन
Bigg Boss 18: एकता कपूर ने नेशनल टेलीविजन पर लगाई विवियन डिसेना की क्लास, बोलीं 'मैंने लॉन्च किया घमंड कैसा'...
शख्स ने की ऐसी हरकत जिसे देखकर डर गया सांप, फटी रह गईं नागराज की आंखें
Salman Khan Threat : सलमान खान को फिर मिली लॉरेंस के नाम से धमकी, गाना लिखने पर चेताया, जांच में जुटी मुंबई पुलिस
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited