​बड़े-बड़े देशों को छोड़ भारत ने मारी बाजी, दुनिया के तीन सबसे आशावादी देशों में शामिल​

एक ग्लोबल सर्वे में भारत को इंडोनेशिया और सिंगापुर के साथ दुनिया के तीन सबसे आशावादी देशों में जगह दी गई है। इस सर्वे में अलग-अलग देशों के लोगों की ओर से दिए गए इकोनॉमिक आउटलुक के आधार पर रैंक दी गई है।

69 प्रतिशत भारतीयों ने माना देश सही दिशा में जा रहा
01 / 08

69 प्रतिशत भारतीयों ने माना, देश सही दिशा में जा रहा

आईपीएसओएस द्वारा 'वॉट वरी द वर्ल्ड' नाम से जारी जून महीने के सर्वे में बताया गया कि 69 प्रतिशत भारतीयों का मानना है कि देश सही दिशा में जा रहा है। वहीं, सिंगापुर और इंडोनेशिया में ये आंकड़ा क्रमश: 79 और 70 प्रतिशत का है। यह आंकड़ा वैश्विक स्तर 38 प्रतिशत है।

 महंगाई सबसे बड़ी चिंता
02 / 08

​ महंगाई सबसे बड़ी चिंता

सर्वे में 38 प्रतिशत शहरी भारतीयों ने माना है कि महंगाई एक सबसे बड़ी चिंता है। वहीं, 35 प्रतिशत का मानना है कि बेरोजगारी एक बड़ा मुद्दा है। पिछले सर्वे के मुकाबले महंगाई और बेरोजगारी की चिंता में क्रमश: 3 और 9 प्रतिशत की कमी देखने को मिली है।

भ्रष्टाचार को लेकर 25 प्रतिशत लोग चिंतित
03 / 08

​भ्रष्टाचार को लेकर 25 प्रतिशत लोग चिंतित

वैश्विक स्तर पर देखा जाए तो महंगाई को लेकर 33 प्रतिशत, जुर्म और हिंसा को लेकर 30 प्रतिशत, गरीबी और सामाजिक असमानता को लेकर 29 प्रतिशत, बेरोजगारी को लेकर 27 प्रतिशत और वित्तीय व राजनीतिक भ्रष्टाचार को लेकर 25 प्रतिशत लोग चिंतित हैं।

29 देशों के 25520 वयस्क लोगों का सर्वे
04 / 08

​29 देशों के 25520 वयस्क लोगों का सर्वे

आईपीएसओएस ऑनलाइन पैनल सिस्टम के तहत सर्वे 24 मई, 2024 से लेकर 7 जून, 2024 के बीच किया गया है। इसमें 29 देशों के 25,520 वयस्क लोगों से जानकारी एकत्रित की गई है।

ये रहा सैंपल साइज
05 / 08

​ये रहा सैंपल साइज​

ऑस्ट्रेलिया, बेल्जियम, ब्राजील, कनाडा जैसे देशों में सैंपल साइज करीब 1,000 का रहा है। जबकि, भारत, अर्जेंटीना, चिली, इंडोनेशिया और इजराइल जैसे देशों में सैंपल साइज 500 का रहा है।

पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था
06 / 08

​पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था​

आईपीएससोएस इंडिया के सीईओ अमित अदारकर ने भारतीय आउटलुक को लेकर कहा कि वैश्विक उठापटक को रोकने में सरकार ने बड़ी भूमिका निभाई है। सरकार ने महंगाई और ईंधन की कीमतों को काबू में रखा है। भारत दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है। ब्रिक्स और जी-7 देशों में भारत का प्रभाव बढ़ता जा रहा है, जो भारतीय नागरिकों के सकारात्मक आउटलुक की वजह है।और पढ़ें

बेहतर भविष्य की उम्मीद
07 / 08

बेहतर भविष्य की उम्मीद

बहरहाल, सर्वे बताता है कि भारत की बढ़ती जनसंख्या, भारी बेरोजगारी, अपराध के बावजूद लोगों को बेहतर भविष्य की उम्मीद है।

उम्मीदों भरे सपने
08 / 08

उम्मीदों भरे सपने

भारत में लोगों के चेहरे पर तैरती मुस्कुराहट बताती है कि तमाम दिक्कतों के बावजूद लोगों की जिंदगी में उम्मीदें और खुशियां भरपूर हैं।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited