13700 फीट...ये है भारत की सबसे ऊंची एयरफील्ड, यहीं से INDIAN ARMY के टारगेट पर होगा चीन

LAC पर चीन की चालबाजियों का करारा जवाब देने के लिए भारत ने पूर्वी लद्दाख में सबसे ऊंचा एयरफील्ड तैयार किया है। मधु-न्योमा में स्थित यह एयरफील्ड बनकर लगभग तैयार हो गई है। चीन सीमा पर नजदीक होने के कारण अब भारतीय सेना आपात स्थिति में बहुत कम समय में सैनिकों की तैनाती कर सकेगी। इसके साथ ही इस एयरफील्ड के तैयार होने से चीन पर निगरानी रखना भी आसान होगा।

01 / 05
Share

ऊंचाई 13700 फीट

भारत की सबसे ऊंची एयरफील्ड न्योमा एडवांस्ड लैंडिंग ग्राउंड वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर लगभग 13,700 फीट की ऊंचाई पर स्थित है। इस एयरफील्ड के निर्माण से नियंत्रण रेखा पर समारिक रणनीति और कनेक्टिविटी को भी मजबूती मिलेगी।

02 / 05
Share

इमरजेंसी ऑपरेशन के लिए तैयार हुआ रनवे

न्योमा एडवांस्ड लैंडिंग ग्राउंड पर लगभग 3 किलेमीटर का रनवे तैयार किया है। इस रनवे को इमरजेंसी ऑपरेशन के लिए तैयार किया गया है। यानी युद्ध की स्थिति में भारत बहुत कम समय में सुरक्षाबलों को एलएसी पर तैनात कर सकेगा।

03 / 05
Share

चीन को जवाब देगी इंडियन एयरफोर्स

एयरफील्ड के निर्माण से भारतीय वायु सेना को बढ़त मिलेगी। युद्ध या किसी भी आपात स्थिति में वायु सेना LAC पर अधिक से अधिक तेजी से संसाधनों को तैनात कर सकेगी। पहले सड़क मार्ग से यहां पहुंचने में काफी समय लग जाता था।

04 / 05
Share

214 करोड़ की आई लागत

भारत की सबसे ऊंची एयरफील्ड को तैयार करने में 214 करोड़ रुपये की लागत आई है। इस प्रोजेक्ट को 2021 में हरी झंडी दिखाई गई थी। 12 सितंबर, 2023 को रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने इसकी आधारशिला रखी थी।

05 / 05
Share

उतरेंगे एक से बढ़कर एक फाइटर जेट

न्योमा एडवांस्ड लैंडिंग ग्राउंड के बनकर तैयार होने के बाद एलएसी पर फाइटर जेट्स की तैनाती भी काफी आसान हो गई है। अब भारतीय वायु सेना यहीं से चीन की निगरानी कर सकेगी। यह एयरफील्ड सामरिक दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण है।