विदेशी सरजमीं पर कदम रखते ही वहां के PM ने छू लिए नरेंद्र मोदी के पैर, लोग बोले- झुकती है दुनिया, झुकाने वाला चाहिए!

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार (21 मई, 2023) को पापुआ न्यू गिनी पहुंचे। वहां उनके स्वागत के लिए एयरपोर्ट पर उनके समकक्ष जेम्स मारपे पहुंचे थे। पापुआ न्यू गिनी के पीएम ने इस दौरान मोदी के सम्मान में प्रोटोकॉल तोड़ते हुए उनके वहीं पर पैर छू लिए, जबकि पीएम ने उनकी पीठ थपथपाते हुए उन्हें नीचे से उठाकर गले लगा लिया।

01 / 06
Share

​तीन देशों के दौरे पर हैं पीएम मोदी

दरअसल, मोदी पापुआ न्यू गिनी में अपने समकक्ष मारपे के साथ 22 मई, 2023 को भारत-प्रशांत द्वीप सहयोग मंच (एफआईपीआईसी) के तीसरे शिखर सम्मेलन की मेजबानी करेंगे। तीन देशों के अपने दौरे के दूसरे चरण में मोदी पोर्ट मोरेस्बी (पापुआ न्यू गिनी) पहुंचे।

02 / 06
Share

​यह किसी भी भारतीय PM की पापुआ न्यू गिनी की पहली यात्रा

रोचक बात यह है कि यह किसी भी भारतीय प्रधानमंत्री की ओर से पापुआ न्यू गिनी की पहली यात्रा है। प्रधानमंत्री जापान से पापुआ न्यू गिनी पहुंचे, जहां उन्होंने जी-7 के शिखर सम्मेलन में भाग लिया और दुनिया के कई नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठकें कीं थी।

03 / 06
Share

आम से खास तक बोले- ये 'पिक्चर ऑफ दि डे' है

फिरंगी पीएम की ओर से मोदी के पैर छूने से जुड़े फोटो और वीडियो देखने के बाद आम से लेकर खास तक इन्हें बड़ा, खास, यादगार और अहम पल बताने लगे। माइक्रो ब्लॉगिंग मंच टि्वटर पर पूर्व केंद्रीय मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर ने इसे दृश्य को पिक्चर ऑफ दि डे करार दिया। कहा कि पापुआ न्यू गिनी के पीएम ने मोदी का न सिर्फ स्वागत किया बल्कि उनका आशीर्वाद भी लिया।

04 / 06
Share

मार्केट से बर्नाल गायब हो जाएंगी!

@khaitan48 के हैंडल से कहा गया, "मोदी का जादू लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा हैं ये कैसे हुआ, आज मार्केट से बर्नाल (Burnol) गायब हो जाएंगी!" @panditmayank1 ने ट्वीट किया कि भारत विश्व गुरु बनने की ओर अग्रसर है। @Manish_Scribe ने कहा, "आखिरकार भारतीय संस्कृति लोगों को आकर्षित करती है और इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि कोई कौन व क्या है।" @itsuraj0143 ने कहा- झुकती है, दुनिया झुकाने वाला चाहिए, मोदी विरोधियो को ये विडियो देखना चाहिए!

05 / 06
Share

आखिरकार क्या है ​एफआईपीआईसी?

एफआईपीआईसी का गठन 2014 में प्रधानमंत्री मोदी की फिजी यात्रा के दौरान किया गया था। एफआईपीआईसी शिखर सम्मेलन में 14 देशों के नेता भाग लेंगे। आम तौर पर कनेक्टिविटी और अन्य मुद्दों के कारण ये सभी शायद ही कभी एक साथ मिलते हैं।

06 / 06
Share

​मोदी-मारापे की होगी द्विपक्षीय वार्ता

पीआईसी में कुक आइलैंड्स, फिजी, किरिबाती, मार्शल आइलैंड्स, माइक्रोनेशिया, नाउरू, नीयू, पलाऊ, पापुआ न्यू गिनी, समोआ, सोलोमन आइलैंड्स, टोंगा, तुवालु और वानुआतु शामिल हैं। मोदी, मारापे के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे और पापुआ न्यू गिनी के गवर्नर जनरल बॉब डाडे से भी मुलाकात करेंगे।