हर जान है बेशकीमती, सूडान से भारत पहुंचे 90 और 102 साल के बुजुर्ग

सूडान में फंसे अपने लोगों को सुरक्षित निकालने के लिए चलाया जा रहा 'ऑपरेशन कावेरी' अब अपने अंतिम चरण में है। बीते कुछ दिनों में भारतीय वायु सेना (IAF) के दो परिवहन विमानों से करीब 1400 भारतीय नागरिकों को सुरक्षित स्वदेश लाया गया है।

01 / 10
Share

खास बात यह है कि इनमें 90 और 102 साल की बुजुर्ग भी हैं।भारत पहुंचने के बाद इन बुजुर्गों के चेहरों पर खुशी साफ तौर पर देखी गई।

02 / 10
Share

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने अपने एक ट्वीट में कहा कि सोमवार सुबह कुल 186 भारतीय कोच्चि पहुंचे।

03 / 10
Share

रविवार को इस अभियान के तहत 229 भारतीय बेंगलुरू पहुंचे थे। बीते शुक्रवार को दो जत्थों में 754 नागरिक भारत आए।

04 / 10
Share

अब तक 'ऑपरेशन कावेरी' के तहत भारत लौटने वाले भारतीयों की संख्या 2,140 हो गई है।

05 / 10
Share

हिंसा शुरू होने पर वहां मौजूद करीब 3000 भारतीय फंस गए।

06 / 10
Share

सूडान से आने वाले लोगों की इन्होंने भरपूर सहयोग एवं मदद की है।

07 / 10
Share

लोगों की मदद का एक ऐसा ही वीडियो वायु सेना की फ्लाइट लेफ्टिनेंट हर राज कौर बोपराई का सामने आया है।

08 / 10
Share

बचाव अभियान में शामिल नौसेना एवं वायु सेना के जवान एवं कर्मी गजब का हौसला और जज्बा दिखा रहे हैं।

09 / 10
Share

वह जेद्दा में एक बुजुर्ग महिला का हाथ पकड़कर विमान में चढ़ाती दिखीं।

10 / 10
Share

परिवहन विमान सी-17 को उड़ाने वाली वह वायु सेना की पहली महिला पायलट हैं।