ये मिसाइल है दुनिया की सरताज, जद में है पूरा संसार

Intercontinental Ballistic Missile: रूस और यूक्रेन युद्ध को 1000 दिन पूरे हो चुके हैं और अभी तक किसी ने भी इंटरकॉन्टिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल (ICBM) का इस्तेमाल नहीं किया था, लेकिन यूक्रेन का दावा है कि बीती रात को रूस ने आईसीबीएम का इस्तेमाल किया। हालांकि, रूस इन आरोपों से इनकार कर रहा है। ऐसे में चलिए ये जानते हैं कि दुनिया की पांच सबसे खतरनाक इंटरकॉन्टिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल कौन-कौन सी हैं और किनके पास हैं।

01 / 06
Share

क्या होता है इंटरकॉन्टिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल?

इंटरकॉन्टिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल, जिसे आईसीबीएम भी कहा जाता है, लंबी दूरी पर मौजूद दुश्मनों के खात्मे के लिए जानी जाती है। इसे परमाणु या पारंपरिक वारहेड ले जाने के लिए डिजाइन किया गया है जिनमें ​आरएस-28 सरमत, डीएफ-41, ट्राइडेंट II, RS-24 यार्स जैसी मिसाइलें शामिल हैं।

02 / 06
Share

​आरएस-28 सरमत

रूस की आरएस-28 सरमत, जो एक ICBM है, की अधिकतम गति 20 मैक यानी लगभग 24,500 किमी/घंटा है और इसकी मारक क्षमता 18,000 किमी बताई जाती है। (फोटो साभार: एपी)

03 / 06
Share

​डीएफ-41

डीएफ-41 चीन की सबसे अत्याधुनिक और तेज-तर्रार अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल (ICBM) है। DF-41 की अधिकतम रफ्तार 30,625 किमी प्रति घंटा है और इसकी मारक क्षमता 15,000 किमी के आसपास है जिसका मतलब साफ है कि बीजिंग से वॉशिंगटन, न्यूयॉर्क जैसे शहर भी इसकी जद में आते हैं। (फोटो साभार: iStock)

04 / 06
Share

एलजीएम-30 मिनटमैन III

एलजीएम-30 मिनटमैन III भी एक अमेरिकी ICBM है, जो कई वॉरहेड को ले जाने की क्षमता रखती है जिसकी रेंज 13,000 किमी है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, एलजीएम-30 मिनटमैन III को कई अमेरिकी राज्यों की भूमिगत साइलों में रखा गया है। (फोटो साभार: iStock)

05 / 06
Share

ट्राइडेंट II

ट्राइडेंट II अमेरिका की सबसे उन्नत मिसाइल है, जो 12,000 किमी दूर बैठे दुश्मन का काम तमाम करने की क्षमता रखती है। इसे दुनिया की सबसे शक्तिशाली और विश्वसनीय मिसाइलों में से एक माना जाता है। (फोटो साभार: US Navy)

06 / 06
Share

RS-24 यार्स

RS-24 यार्स एक रूसी अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल है जिसकी मारक क्षमता 11,000 किमी है। इसे साइलो और मोबाइल लॉन्चर से लॉन्च किया जा सकता है। इसे रूस की सबसे उन्नत आईसीबीएम मिसाइलों में से एक माना जाता है। (फोटो साभार: एपी)